
IPL 2025: हरभजन सिंह ने जोफ्रा आर्चर को लेकर की नस्लीय टिप्पणी? जानिए पूरा मामला
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का दमदार आगाज हो चुका है। शुरुआती 2 दिन में 3 रोचक मुकाबले खेले जा चुके हैं।
इस बीच IPL के 18वें संस्करण में विवाद की भी शुरुआत हो गई है।
दरअसल, पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कमेंट्री के दौरान विवादास्पद टिप्पणी की है।
उन पर राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लेकर नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप लगे हैं।
आइए पूरे मामले को विस्तार से समझते हैं।
विवाद
हरभजन ने आर्चर की तुलना लंदन की 'काली टैक्सी' से की
बीते रविवार को हरभजन SRH और RR के बीच मैच में हिंदी कमेंट्री कर रहे थे।
मैच के दौरान उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर की तुलना 'काली टैक्सी' से कर डाली।
हरभजन ने कमेंट्री के दौरान कहा, "लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज भागा है।"
बता दें कि आर्चर की गेंदबाजी में जमकर पिटाई हो रही थी, तब हरभजन ने यह बात कही थी।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Racism at Peak 😂😂😂😂
— B I S W A J E E T (@Biswajeet_2277) March 23, 2025
Harbhajan Singh Calling Archer Kali Taxi pic.twitter.com/ijdEqFgNbX
सोशल मीडिया
एक्स पर हरभजन के बयान की हुई खूब आलोचना
हरभजन की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कई लोगों ने हरभजन के इस विवादास्पद टिप्पणी की आलोचना की और उन्हें इस बात पर माफी मांगने की हिदायत भी दे डाली।
बता दें कि हरभजन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। हालांकि, 44 वर्षीय इस पूर्व भारतीय स्पिनर ने इस बढ़ते हुए विवाद पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
नस्लीय टिप्पणी
पहले भी नस्लीय टिप्पणी के विवाद में फंस चुके हैं हरभजन
यह कोई पहला ऐसा मौका नहीं है, जब हरभजन पर नस्लीय टिप्पणी के आरोप लगे हों।
बता दें कि भारत के 2008 ऑस्ट्रेलिया दौरे के सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन एंड्रयू सायमंड्स ने आरोप लगाया था कि हरभजन ने उन्हें बंदर कहा था।
तब मैच रेफरी माइक प्रॉक्टर ने हरभजन को 3 टेस्ट के लिए बैन किया, लेकिन भारत की अपील के बाद इसे 50 प्रतिशत मैचफीस में बदल दिया गया था।
अंतरराष्ट्रीय करियर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय हैं हरभजन
हरभजन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
उन्होंने भारत के लिए खेले 367 मुकाबलों में 32.59 की औसत के साथ 711 विकेट हासिल किए थे।
उनसे आगे इस सूची में सिर्फ अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन हैं।
बता दें कि कुंबले ने 401 मैचों में 953 विकेट लिए थे। अश्विन ने 765 विकेट अपने नाम किए थे।