
IPL 2025: DC ने SRH को हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हराते हुए इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
विशाखापत्तनम में हुए मैच में SRH की पारी पहले खेलते हुए 18.4 ओवर में 163 रन पर ही सिमट गई।
जवाब में DC ने फाफ डु प्लेसिस की अर्धशतकीय पारी (50) की मदद से 16 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती DC की टीम
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए SRH को अभिषेक शर्मा (1), ईशान किशन (2) और नितीश रेड्डी (0) के रूप में शुरुआती झटके लगे। संकट की घड़ी में अनिकेत वर्मा (74) और हेनरिक क्लासेन (32) ने उपयोगी पारी खेली।
इस बीच मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट लेते हुए टीम को समेट दिया।
जवाब में DC को जेक फ्रेजर-मैकगर्क (38) और डु प्लेसिस (50) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद अभिषेक पोरेल (34*) और ट्रिस्टन स्टब्स (21*) ने जीत में योगदान दिया।
स्टार्क
स्टार्क ने IPL में पहली बार लिया 5 विकेट हॉल
स्टार्क ने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर के दौरान ही 2 विकेट ले लिए। उस ओवर की पहली गेंद पर ईशान किशन (1) और तीसरी गेंद पर नितीश रेड्डी (0) के विकेट लिए।
स्टार्क ने अपने पहले ही स्पैल में लगातार तीसरा ओवर किया, जिसमें उन्होंने ट्रेविस हेड (22) को आउट किया।
अपने आखिरी ओवर में उन्होंने हर्षल पटेल और (5) और वियान मुल्डर (9) के विकेट लिए। उन्होंने 3.4 ओवर में 35 रन दिए।
रिकॉर्ड्स
स्टार्क ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
35 वर्षीय स्टार्क IPL में 5 विकेट हॉल लेने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज गेंदबाज बने हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ अनिल कुंबले हैं।
बता दें कि कुंबले ने 2009 में 38 साल और 183 दिन की उम्र में 5 विकेट हॉल लिया था। स्टार्क इस लीग में 5 विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के 5वें गेंदबाज बने हैं।
उनसे पहले जयदेव उनादकट, अर्शदीप सिंह, जेम्स फॉकनर और सोहैल तनवीर ऐसा कर चुके हैं।
अनिकेत
अनिकेत वर्मा ने लगाया अपना पहला IPL अर्धशतक
युवा बल्लेबाज अनिकेत ने 41 गेंदों का सामना किया और 74 रन बनाए। उनके बल्ले से 5 चौके और 6 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 180.94 की रही।
अनिकेत ने हेनरिक क्लासेन के साथ 42 गेंदों में 77 रनों की साझेदारी निभाई। क्लासेन 19 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए।
अनिकेत को चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने आउट किया। जेक फ्रेजर-मैक्गर्क ने उनका कमाल का कैच लपका।
डु प्लेसिस
डु प्लेसिस ने बनाए 50 रन
डु प्लेसिस ने अपने IPL करियर का 38वां अर्धशतक सिर्फ 26 गेंदों में पूरा किया।
उन्होंने पावरप्ले ओवरों के दौरान विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बटोरे।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे डु प्लेसिस 27 गेंदों में 3 चौकों और 3 ही छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी का अंत जीशान अंसारी ने किया।
डु प्लेसिस के नाम अब IPL में 4,650 रन हो गए हैं।
गेंदबाजी
डेब्यू करते हुए जीशान अंसारी ने किया प्रभावित
SRH से जीशान अंसारी ने अपना डेब्यू करते हुए प्रभावित किया। इस लेग स्पिनर ने 4 ओवर में 42 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
जीशान का जन्म 16 दिसंबर, 1999 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ। वह घरेलू क्रिकेट में भी अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं।
जीशान उत्तर प्रदेश टी-20 लीग 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 12 मैचों में 13.25 की औसत और 7.60 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट लिए थे।
कुलदीप
कुलदीप ने DC से लिए अपने 50 विकेट
कुलदीप ने अपने 4 ओवर में 5.50 की इकॉनमी रेट से 24 रन देते हुए 3 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने अपनी मौजूदा टीम DC से 50 विकेट पूरे किए।
DC से खेलते हुए उन्होंने 41 मैचों में 22.96 की औसत और 7.97 की इकॉनमी रेट के साथ 52 विकेट हो गए हैं।
वह IPL के इतिहास में DC की ओर से 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।