Page Loader
DC बनाम SRH: मिचेल स्टार्क ने IPL में पहली बार लिए 5 विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स
स्टार्क ने की घातक गेंदबाजी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

DC बनाम SRH: मिचेल स्टार्क ने IPL में पहली बार लिए 5 विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स

Mar 30, 2025
05:24 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। यह उनके टी-20 क्रिकेट करियर का पहला 5 विकेट हॉल रहा। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते ही SRH की पारी 18.4 ओवर में 163 रन पर ही सिमट गई। आइए स्टार्क की गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी 

जोरदार रही स्टार्क की गेंदबाजी 

स्टार्क ने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर के दौरान ही 2 विकेट ले लिए। उस ओवर की पहली गेंद पर ईशान किशन (1) और तीसरी गेंद पर नितीश रेड्डी (0) के विकेट लिए। स्टार्क ने अपने पहले ही स्पैल में लगातार तीसरा ओवर किया, जिसमें उन्होंने ट्रेविस हेड (22) को आउट किया। अपने आखिरी ओवर में उन्होंने हर्षल पटेल और (5) और वियान मुल्डर (9) के विकेट लिए। उन्होंने 3.4 ओवर में 35 रन दिए।

जानकारी

DC से 5 विकेट हॉल वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने स्टार्क 

स्टार्क अब DC की ओर से 5 विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले सिर्फ अमित मिश्रा (5/17 बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2008) ने ऐसा किया था।

उम्रदराज 

5 विकेट हॉल वाले दूसरे सबसे उम्रदराज गेंदबाज बने स्टार्क 

35 वर्षीय स्टार्क IPL में 5 विकेट हॉल लेने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज गेंदबाज बने हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ अनिल कुंबले हैं। बता दें कि कुंबले ने 2009 में 38 साल और 183 दिन की उम्र में 5 विकेट हॉल लिया था। स्टार्क इस लीग में 5 विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के 5वें तेज गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले जयदेव उनादकट, अर्शदीप सिंह, जेम्स फॉकनर और सोहैल तनवीर ऐसा कर चुके हैं।

आंकड़े 

पूरे किए अपने 200 टी-20 विकेट

IPL 2025 में स्टार्क ने 2 मैचों में 9.62 की औसत और 10.04 की इकॉनमी रेट के साथ सर्वाधिक 8 विकेट लिए हैं। फिलहाल पर्पल कैप उनके पास है। उनके बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट CSK के नूर अहमद (7) ने लिए हैं। स्टार्क ने अपने टी-20 करियर में 200 विकेटों का आंकड़ा भी छूआ। उन्होंने अब तक 144 मैचों में 201 विकेट लिए हैं, जिसमें 1 पारी में 5 विकेट हॉल शामिल है।