
IPL 2025: GT ने DC को हराते हुए प्लेऑफ में किया प्रवेश, ये बनाए रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 60वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 10 विकेट से हराते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई।
अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मैच में DC ने पहले खेलते हुए 199/3 का स्कोर बनाया।
जवाब में GT ने साई सुदर्शन (108*) और शुभमन गिल (93*) ने उम्दा पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती GT की टीम
DC से केएल राहुल ने शतक (112*) लगाया। उनके अलावा अभिषेक पोरेल (30), अक्षर पटेल (25) और ट्रिस्टन स्टब्स (21*) ने उपयोगी योगदान दिया और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में GT को साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने बड़ी पारियां खेलते हुए जीत सुनिश्चित की।
DC के कोई भी गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर सका।
राहुल
राहुल ने लगाया IPL में अपना 5वां शतक
राहुल आज DC की ओर से पारी की शुरुआत करने आए। उन्होंने फाफ डु प्लेसिस (5) के जल्दी आउट होने के बाद अभिषेक पोरेल (30) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की।
एक छोर से निरंतर रन बटोरते हुए उन्होंने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने रन बनाना जारी रखा और 60 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 65 गेंदों में 112 रन (चौके-14 और छक्के-4) बनाकर नाबाद रहे।
शतक
3 टीमों से शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने राहुल
राहुल IPL में 3 अलग-अलग टीमों से खेलते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।
वह इससे पहले पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम से खेलते हुए शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने LSG की ओर से 38 मैचों में 41.47 की औसत के साथ 1,410 रन बनाए, जिसमें 2 शतक शामिल थे।
PBKS से खेलते हुए उन्होंने 55 मैचों में 56 की औसत से 2,548 रन बनाए, जिसमें 2 शतक शामिल थे।
उपलब्धि
राहुल ने पूरे किए अपने 8,000 टी-20 रन
राहुल ने अपने 237वें मैच की 224 पारी में 8,000 टी-20 रन पूरे किए।
ये रन उन्होंने लगभग 42 की औसत के साथ बनाए हैं। कुल मिलाकर, राहुल टी-20 में 8,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले सिर्फ छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
वह विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना और सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं।
सुदर्शन
सुदर्शन ने खेली उम्दा पारी
सुदर्शन ने पारी का दूसरा ओवर करने आए टी नटराजन की जमकर खबर ली। उन्होंने उस ओवर में 3 चौके और 1 छक्का लगाया।
अच्छी लय में दिख रहे सुदर्शन ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने इसके बाद भी तेजी से रन बनाना जारी रखा।
उन्होंने गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए बड़ी शतकीय साझेदारी भी की।
उन्होंने 56 गेंदों में अपना दूसरा शतक पूरा किया।
वह 61 गेंदों पर 108 रन बनाकर नाबाद रहे।
गिल
गिल ने खेली कप्तानी पारी
गिल ने पारी के पहले ओवर में अक्षर पटेल के खिलाफ छक्का लगाते हुए अपने इरादे जाहिर किए।
उन्होंने अक्षर के साथ-साथ कुलदीप यादव और विप्रज निगम के रूप में स्पिनरों की जमकर खबर ली।
अच्छी बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह 53 गेंदों पर 93 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी इस बेहतरीन पारी में 3 चौके और 7 छक्के लगाए।
जानकारी
इन 3 टीमों ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई
18 अंको के साथ शीर्ष पर मौजूद GT के साथ-साथ अब RCB और PBKS ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। दूसरे स्थान पर मौजूद RCB के अब 17 अंक हैं, जबकि PBKS के भी 17 ही अंक हैं।