
IPL 2025: केएल राहुल ने रचा इतिहास, 3 टीमों से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 60वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ जोरदार शतकीय पारी (112*) खेली।
यह उनके IPL करियर का 5वां शतक रहा।
इस बीच उन्होंने अपने टी-20 क्रिकेट करियर के 8,000 रन भी पूरे किए। यह राहुल के टी-20 क्रिकेट करियर का 7वां शतक लगाया।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही राहुल की पारी
राहुल आज DC की ओर से पारी की शुरुआत करने आए। उन्होंने फाफ डु प्लेसिस (5) के जल्दी आउट होने के बाद अभिषेक पोरेल (30) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की।
एक छोर से निरंतर रन बटोरते हुए उन्होंने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने रन बनाना जारी रखा और 60 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
वह 65 गेंदों में 112 रन (चौके-14 और छक्के-4) बनाकर नाबाद रहे।
आंकड़े
राहुल ने पूरे किए अपने 8,000 टी-20 रन
राहुल ने अपने 237वें मैच की 224 पारी में 8,000 टी-20 रन पूरे किए। ये रन उन्होंने लगभग 42 की औसत के साथ बनाए हैं।
कुल मिलाकर, राहुल टी-20 में 8,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले सिर्फ छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
वह विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना और सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं।
जानकारी
IPL में चौथे सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने राहुल
राहुल IPL में चौथे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। IPL में उनसे ज्यादा शतक विराट कोहली (8), जोस बटलर (7) और क्रिस गेल (6) ने लगाए हैं। राहुल ने शुभमन गिल (4) को पीछे छोड़ा हैं।
शतक
3 टीमों से शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने राहुल
राहुल IPL में 3 टीमों से खेलते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।
वह इससे पहले पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम से खेलते हुए शतक जड़ चुके हैं।
उन्होंने LSG की ओर से 38 मैचों में 41.47 की औसत के साथ 1,410 रन बनाए, जिसमें 2 शतक शामिल थे।
PBKS से खेलते हुए उन्होंने 55 मैचों में 56 की औसत से 2,548 रन बनाए, जिसमें 2 शतक शामिल थे।