
IPL 2025: क्या है दिल्ली कैपिटल्स की मजबूती और कमजोरी? जानिए टीम का विश्लेषण
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच से होगी।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ करेगी।
इसबार DC ने नया कप्तान अक्षर पटेल को चुना है, वहीं टीम के उपकप्तान 40 साल के फाफ डु प्लेसिस होंगे। ऐ
से में आइए इस टीम की कमजोरी और मजबूती के बारे में विस्तार से जानते हैं।
टीम
ऐसी है DC की पूरी टीम
बल्लेबाज: करुण नायर, जैक फ्रेजर-मैक्गर्क, फाफ डु प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, डोनोवन फरेरा और केएल राहुल।
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, अजय जादव मंदल, विप्राज निगम, मानवनाथ कुमार, त्रिपुरा विजय और माधव तिवारी।
गेंदबाज: कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, टी नटराजन और मुकेश कुमार।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने IPL 2025 ना खेलने का फैसला लिया है। इससे DC को बहुत बड़ा झटका लगा है।
मजबूती
क्या है दिल्ली की मजबूती?
DC के पास शीर्षक्रम में डू प्लेसिस, मैक्गर्क, राहुल, पोरेल और स्टब्स जैसे बल्लेबाज हैं जो पहली गेंद से ही एक मजबूत शुरुआत करने की क्षमता रखते हैं।
करुण, समीर, आशुतोष और अक्षर की मौजूदगी वाला मध्य क्रम किसी भी समय खेल को पलट सकता है।
दुनिया के शीर्ष बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में से एक स्टार्क की अगुआई में तेज गेंदबाजी आक्रमण भी उतना ही शानदार है। उनके साथ नटराजन, मुकेश, चमीरा और मोहित जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं।
कमजोरी
क्या है दिल्ली की सबसे बड़ी कमजोरी?
DC की टीम में 9 ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। हालांकि, अक्षर को छोड़ दें तो और किसी भी खिलाड़ी ने बड़े मंच पर खुद को साबित नहीं किया है।
टीम के पास एक भी विदेशी ऑलराउंडर खिलाड़ी नहीं है। मैच खत्म करने की जिम्मेदारी आशुतोष और अक्षर के पास होगी। यहां भी टीम के पास कोई आक्रमक विदेशी बल्लेबाज नहीं है।
ब्रूक मध्यक्रम को बैलेंस दे रहे थे, लेकिन वह भी टीम के साथ नहीं है।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी हो सकती है DC की मजबूत प्लेइंग इलेवन
DC की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में मैक्गर्क, डु प्लेसिस, स्टब्स और स्टार्क के रूप में विदेशी खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।
मैक्गर्क पिछले सीजन में भी DC के सलामी बल्लेबाज रह चुके हैं। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर DC की टीम रिजवी का इस्तेमाल कर सकती है।
संभावित एकादश: जेक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डुप्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन और मुकेश कुमार।