
IPL 2025: DC ने PBKS को दी शिकस्त, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 66वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से हराते हुए अपनी 7वीं जीत दर्ज की।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए मैच में पहले खेलते हुए PBKS ने श्रेयस अय्यर के अर्धशतक (53) की मदद से 206/8 का स्कोर बनाया।
जवाब में DC की टीम ने 4 विकेट खोकर ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। ऐसे में आइए मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।
कप्तान
अय्यर ने जड़ा अर्धशतक
PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैच में 34 गेंदों का सामना किया और 53 रन बनाए। उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 155.58 की रही।
यह उनके IPL करियर का 26वां और DC के खिलाफ दूसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 33 गेंदों में पूरा किया।
उन्होंने नेहल वढेरा (16), शशांक सिंह (11) और मार्कस स्टोइनिस के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर एक मजबूत स्कोर की नींव रखी।
ट्विटर पोस्ट
अय्यर ने कई कमाल के शॉट्स खेले
Shreyas Iyer with another well composed knock 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2025
He goes back after a well made 53(34) 🔥
Updates ▶ https://t.co/k6WP8zBwzL #TATAIPL | #PBKSvDC | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/KIaovLeF2Q
साझेदारी
करुण नायर और समीर रिजवी ने शानदार साझेदारी निभाई
DC की पारी के दौरान करुण नायर (44) और समीर रिजवी (58*) ने सिर्फ 30 गेंदों में 62 रन की साझेदारी निभाई। इस दौरान उनके बल्ले से कई शानदार शॉट्स निकले।
एक समय ऐसा लग रहा था कि दोनों खिलाड़ी ये मुकाबला आसानी से खत्म कर देंगे।
हालांकि, हरप्रीत बरार ने करुण को बोल्ड का मैच पलटना चाहा, लेकिन रिजवी आखिरी तक डटे रहें और टीम को शानदार जीत दिला दी।
ट्विटर पोस्ट
करुण और समीर के बल्ले से निकले कुछ बेहतरीन शॉट्स
Cheeky 🤝 Classy
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2025
Sameer Rizvi and Karun Nair with pressure releasing maximums in the chase 💥💥
Updates ▶ https://t.co/k6WP8zBwzL #TATAIPL | #PBKSvDC pic.twitter.com/ei8uDkkcdo