
IPL 2025: DC ने RCB को 6 विकेट से हराया, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हराते हुए लगातार चौथी जीत दर्ज की।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत के लिए मिले 164 रन के लक्ष्य को DC ने केएल राहुल (93*) की पारी की बदौलत हासिल किया।
यह DC की लगातार चौथी जीत है और टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची है।
आइए मैच के शानदार मोमेंट्स पर नजर डालते हैं।
सॉल्ट
फिल सॉल्ट ने खेली आक्रामक पारी
RCB के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 17 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 37 रन की पारी खेली।
इस बीच उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी भी निभाई।
वह दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए।
वहीं, सॉल्ट के जोड़ीदार कोहली 22 रन बनाकर आउट हुए।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Bengaluru went berserk 🥳
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2025
As did Phil Salt 💪#RCBvDC got off to a breathtaking start 👏
Updates ▶ https://t.co/h5Vb7sp2Z6#TATAIPL | @RCBTweets pic.twitter.com/MGLspyg0B8
कुलदीप
कुलदीप की फिरकी में फंसे पाटीदार और जितेश
कुलदीप यादव ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेहतरीन गेंदबाजी की।
RCB की पारी के 13वें ओवर के दौरान कुलदीप ने जितेश शर्मा को आउट किया। इसके बाद उन्होंने अपने अगले ही ओवर में विपक्षी कप्तान रजत पाटीदार को पवेलियन की राह दिखाई।
लगातार 2 बड़े विकेट लेकर उन्होंने विपक्षी टीम को बैकफुट में धकेल दिया।
उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 4.20 की इकॉनमी रेट के साथ 17 रन देते हुए ये 2 सफलताएं हासिल की।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें कुलदीप की शानदार गेंदबाजी
𝙁𝙞𝙧𝙨𝙩 𝙩𝙞𝙢𝙚 𝙬𝙖𝙨 𝙨𝙤 𝙣𝙞𝙘𝙚, 𝙝𝙚 𝙝𝙖𝙙 𝙩𝙤 𝙙𝙤 𝙞𝙩 𝙩𝙬𝙞𝙘𝙚 🪄
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2025
🎥 Kuldeep Yadav's identical wickets that put #DC on 🔝 against #RCB 💙
Updates ▶ https://t.co/h5Vb7sp2Z6#TATAIPL | #RCBvDC | @DelhiCapitals | @imkuldeep18 pic.twitter.com/U4Dy73dXt7
जानकारी
जितेश ने कीपिंग में पकड़े बेहतरीन कैच
बल्लेबाजी में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट होने वाले जितेश ने विकेटकीपिंग में शानदार कैच पकड़े। उन्होंने भुवनेश्वर की गेंद पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क और उसके बाद अभिषेक पोरेल के शानदार कैच पकड़े।
ट्विटर पोस्ट
देखिए जितेश के बेहतरीन कैच
𝘊𝘰𝘱𝘺. 𝘗𝘢𝘴𝘵𝘦. 𝘎𝘰𝘯𝘦
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2025
🎥 Jitesh Sharma's exceptional glove work as he holds onto two splendid catches 💪#DC are 42/3 after 7 overs.#TATAIPL | #RCBvDC | @RCBTweets pic.twitter.com/kqWPaGyde8
राहुल
राहुल और स्टब्स ने दिलाई जीत
जब DC ने 10 रन के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे, तब केएल राहुल क्रीज पर आए।
राहुल ने 37 गेंदों में अपने IPL करियर का 39वां अर्धशतक पूरा किया।
वह 53 गेंदों पर 93 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए।
वहीं, स्टब्स ने 23 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
𝐌𝐨𝐦𝐞𝐧𝐭𝐮𝐦 = 𝐏𝐨𝐰𝐞𝐫𝐞𝐝 𝐛𝐲 𝐊𝐋 & 𝐒𝐭𝐮𝐛𝐛𝐬 👊
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2025
🎥 KL Rahul and Tristan Stubbs launch an attack to ignite #DC's chase 💪
They need 30 off 24.
Updates ▶ https://t.co/h5Vb7sp2Z6#TATAIPL | #RCBvDC | @DelhiCapitals | @klrahul pic.twitter.com/LICgoUF3xy
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती DC की टीम
फिल सॉल्ट (37) और विराट कोहली (22) ने RCB को पावरप्ले में अच्छी शुरुआत दिलाई।
इन दोनों के विकेट के पतन के बाद RCB के विकेटों का पतझड़ सा लग गया।
इस बीच कप्तान रजत पाटीदार (25) और टिम डेविड (37*) ने टीम को 163/7 के स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में DC ने 30 रन तक 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद राहुल (93*) और ट्रिस्टन स्टब्स (38*) ने टीम को 18वें ओवर में जीत दिलाई।