IPL 2025: नीलामी के बाद ऐसी है CSK की टीम, जानिए कैसी होगी बेस्ट प्लेइंग इलेवन
बीते सोमवार को सऊदी अरब के जेद्दा में संपन्न हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की बड़ी नीलामी में सभी टीमों ने अपनी-अपनी योजनानुसार खिलाड़ियों पर दांव लगाए। इसी क्रम में 5 बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने रविचंद्रन अश्विन को 10 करोड़ रुपये की बड़ी धनराशि में अपने साथ शामिल किया। वह पहले भी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इस बीच नीलामी के बाद CSK की पूरी टीम पर एक नजर डालते हैं।
CSK ने इन खिलाड़ियों पर लगाया बड़ा दांव
CSK ने अश्विन के अलावा डेवोन कॉनवे को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये तय था। अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद को CSK ने 10 करोड़ रुपये चुकाकर अपने साथ शामिल किया। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। वह पहली बार CSK से जुड़े हैं। CSK ने खलील अहमद के लिए 4.80 करोड़ रुपये और राहुल त्रिपाठी के लिए 3.40 करोड़ रुपये खर्च किए।
नीलामी से पहले CSK ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
CSK ने रुतुराज गायकवाड़ (18 करोड़) और रविंद्र जडेजा (18 करोड़) को सर्वाधिक रुपये देकर रिटेन किया था। इसके साथ-साथ CSK ने मथीशा पथिराना (13 करोड़ रुपये), शिवम दुबे (12 करोड़ रुपये) और महेंद्र सिंह धोनी (4 करोड़ रुपये) को भी बरकरार रखा था।
नीलामी के बाद ऐसी है CSK की पूरी टीम
बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड़, शेख रसीद, आंद्रे सिद्धार्थ, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, महेंद्र सिंह धोनी और वंश बेदी। ऑलराउंडर: शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, विजय शंकर, दीपक हूडा, अंशुल कंबोज, रचिन रविंद्र, जेमी ओवरटन, रविचंद्रन अश्विन, सैम कर्रन और रामकृष्ण घोष। गेंदबाज: कमलेश नागरकोटी, मथीशा पथिराना, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजनपीत सिंह, नूर अहमद और खलील अहमद। CSK ने 18 भारतीय और 7 विदेशी खिलाड़ियों के साथ अपना दल पूरा किया। CSK के पर्स में 5 लाख रुपये शेष रहे।
ऐसी हो सकती है CSK की मजबूत प्लेइंग इलेवन
CSK की टीम कॉनवे, रचिन, कर्रन और पाथिराना के रूप में विदेशी खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। कॉनवे और गायकवाड़ बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आ सकते हैं। विजय शंकर को टीम इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है। संभावित एकादश: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, सैम कर्रन, खलील अहमद और मथीशा पाथिराना।