IPL 2025 नीलामी: रविचंद्रन अश्विन पर हुई खूब धनवर्षा, एक बार फिर CSK ने खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये तय किया था। वह पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेले थे। अश्विन टी-20 क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव रखते हैं। वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 300 से भी ज्यादा मैच खेल चुके हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बेमिसाल रहा है अश्विन का IPL करियर
अश्विन ने 2009 में अपने IPL करियर का आगाज किया था। उन्होंने 212 मैचों में 29.82 की औसत और 7.12 की इकॉनमी रेट से 180 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/34 विकेट का रहा है। वह लीग में फिलहाल संयुक्त रूप से 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 1 अर्धशतक की मदद से 800 रन अपने नाम किए हैं।
CSK ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
नीलामी से पहले CSK ने रुतुराज गायकवाड़ (18 करोड़) और रविंद्र जडेजा (18 करोड़) को सबसे ज्यादा रुपये देकर रिटेन किया था। इसके साथ-साथ CSK ने मथीशा पथिराना (13 करोड़ रुपये), शिवम दुबे (12 करोड़ रुपये) और महेंद्र सिंह धोनी(4 करोड़ रुपये) को भी अपने साथ रखा था। दिलचस्प रूप से IPL 2025 में धोनी, जडेजा और अश्विन की तिकड़ी एक साथ नजर आ सकती है।