Page Loader
IPL 2025: इन 5 बड़े विवादों के कारण चर्चा में रहा यह संस्करण 
IPL 2025 में कई बड़े विवाद हुए (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: इन 5 बड़े विवादों के कारण चर्चा में रहा यह संस्करण 

Jun 03, 2025
11:52 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का यह संस्करण जहां एक ओर रोमांच और शानदार प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा, वहीं कई बड़े विवादों ने भी इसे लगातार सुर्खियों में बनाए रखा। खिलाड़ियों की बहस, अंपायरिंग फैसलों पर सवाल, मैदान के बाहर की खींचतान और नियमों को लेकर उठे विवादों ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। ऐसे में आइए इस संस्करण हुए 5 बड़े विवादों पर एक नजर डाल लेते हैं, जिसने पूरे टूर्नामेंट के दौरान चर्चा बटोरी।

#1

अपने पहले टूर्नामेंट में ही दिग्वेश राठी चर्चा का केंद्र बने रहे 

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के दिग्वेश राठी अपने नोटबुक सेलिब्रेशन को लेकर खूब चर्चा में रहे। 13 मैचों में 14 विकेट लेने वाले दिग्वेश ने हर विकेट पर यह सेलिब्रेशन किया। इसके चलते BCCI ने उनपर जुर्माने समेत एक मैच का बैन भी लगाया। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अभिषेक शर्मा को आउट करने पर उनकी बहस भी हुई। दिग्वेश ने जितेश शर्मा को नॉन-स्ट्राइक पर रनआउट करने की भी कोशिश की, जिससे उनका पहला IPL विवादों में घिरा रहा।

#2

कोहली और श्रेयस के बीच हुई बहस 

पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच लीग मैच में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच तनातनी देखने को मिली। मैच जीतने के बाद कोहली ने जश्न के दौरान ऐसे इशारे किए जिससे श्रेयस नाराज दिखे थे। वह कुछ कहते हुए कोहली की ओर बढ़े, जबकि कोहली मुस्कुराते रहे। दोनों आमने-सामने आए, लेकिन श्रेयस का चेहरा गंभीर था और उनकी चेहरे के हावभाव से साफ था कि वह कोहली के जश्न के तरीके से असहमत थे।

#3

हरभजन सिंह पर लगे नस्लीय टिप्पणी के आरोप 

SRH और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच के दौरान हरभजन सिंह का एक बयान विवादों में आया। कॉमेंट्री करते हुए उन्होंने जोफ्रा आर्चर को लेकर 'काली टैक्सी' शब्द का इस्तेमाल किया, जो फैंस को आपत्तिजनक लगा। हरभजन ने कहा, "लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है और यहां आर्चर साहब का मीटर भी तेज भाग रहा है।" इस टिप्पणी को नस्लीय माना गया और उन्हें खूब आलोचना झेलनी पड़ी। फैंस ने उनसे माफी मांगने की मांग की।

#4

कोहली और मुशीर खान का हुआ विवाद 

क्वालिफायर-1 में जब PBKS और RCB की टीमें आमने-सामने थीं, तब कोहली का एक वीडियो चर्चा में आ गया। मैच में PBKS के लिए डेब्यू कर रहे मुशीर खान बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी स्लिप में खड़े कोहली ने उनकी ओर इशारा करते हुए कुछ कहा। फैंस का दावा है कि कोहली ने मुशीर का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ये तो पानी पिलाने वाला खिलाड़ी है। पहले मुशीर 12वें खिलाड़ी के रूप में पानी लेकर मैदान पर आए थे।

#5

तिलक वर्मा को किया गया रिटायर्ड आउट 

मुंबई इंडियंस (MI) और LSG के बीच लीग मुकाबले में तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट कर पवेलियन भेज दिया गया था। उस वक्त 7 गेंद में 24 रन चाहिए थे। तिलक इम्पैक्ट प्लेयर थे, लेकिन बड़े शॉट नहीं लगा पा रहे थे। सूर्यकुमार यादव भी हैरान दिखे थे और जयवर्धने से पूछते नजर आए कि ये क्या हो रहा है। फैंस ने कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच महेला जयवर्धने पर सवाल उठाए थे। जयवर्धने ने फैसला खुद का बताया था।