
IPL 2025: KKR ने CSK को हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 25वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 8 विकेट से हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
चेपॉक स्टेडियम में हुए मैच में CSK ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 103/9 का स्कोर बनाया।
जवाब में छोटे से लक्ष्य को KKR ने 11वें ओवर में हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
KKR ने आसानी से जीता मुकाबला
पावरप्ले के बाद 31/2 का स्कोर बनाने वाली CSK के बल्लेबाजों ने निराश किया। चेपॉक की पिच पर KKR के स्पिनरों के सामने CSK का मध्यक्रम लड़खड़ा गया।
ऑलराउंडर शिवम दुबे ने नाबाद 31 रन बनाए। उनके अलावा विजय शंकर ने 29 रन का योगदान दिया। वहीं, सुनील नरेन ने 3 विकेट हासिल किए।
जवाब में नरेन की पारी (44) की मदद से KKR ने आसानी से जीत हासिल की।
CSK
चेपॉक स्टेडियम में CSK ने अपना न्यूनतम स्कोर बनाया
चेपॉक स्टेडियम में CSK ने अपना सबसे कम टीम स्कोर दर्ज किया है।
यह CSK का IPL के इतिहास में तीसरा सबसे कम स्कोर है।
बता दें कि CSK के 2 सबसे कम स्कोर क्रमशः 79 (बनाम MI, 2013) और 97 (बनाम MI, 2022) हैं।
हालांकि, इस मैदान पर किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड अब भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (70/10 बनाम CSK, 2019) के नाम दर्ज है।
नरेन
सुनील नरेन ने की उम्दा गेंदबाजी
नरेन ने राहुल त्रिपाठी (16) के रूप में अपना पहला विकेट लिया।
इसके बाद उन्होंने रविंद्र जडेजा (0) और विपक्षी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (1) के रूप में प्रमुख विकेट लिए।
स्पिन के लिए मददगार नजर आ रही चेपॉक की पिच पर नरेन की फिरकी के सामने CSK के बल्लेबाज बेबस नजर आए।
उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 3.20 की इकॉनमी रेट के साथ सिर्फ 13 रन दिए।
आंकड़े
CSK के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने नरेन
नरेन ने CSK के खिलाफ अब तक 21 मैचों में 19.65 की औसत और 6.29 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 26 विकेट लिए हैं।
वह इस टीम के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं।
उन्होंने इस मामले में हरभजन सिंह (24 विकेट) को पीछे छोड़ा है।
बता दें कि CSK के विरुद्ध नरेन से ज्यादा विकेट सिर्फ लसिथ मलिंगा (इकॉनमी रेट- 7.23) ने लिए हैं।
जानकारी
नरेन ने बल्लेबाजी में भी किया कमाल
KKR से पारी की शुरुआत करते हुए नरेन ने बल्लेबाजी में भी कमाल किया। उन्होंने 18 गेंदों में 44 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के भी लगाए।
CSK
CSK की लगातार 5वीं हार
CSK की यह मौजूदा सीजन में लगातार 5वीं हार है।
यह IPL इतिहास में पहला ऐसा मौका है, जब CSK को लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस शिकस्त के बाद CSK अब अंक तालिका में नौवें स्थान पर बरकरार है।
CSK ने अब तक सिर्फ 1 मैच जीता हुआ है। KKR की यह 6 मैचों के बाद तीसरी जीत है और रहाणे की कप्तानी वाली टीम अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।