
IPL 2025: CSK ने KKR के खिलाफ बनाए सिर्फ 103 रन, बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 25वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बल्लेबाजों ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के गेंदबाजों के सामने बेहद खराब प्रदर्शन किया।
चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में CSK ने पूरे ओवर खेलकर 103/9 का स्कोर बनाया।
यह लीग इतिहास में CSK तीसरा सबसे कम स्कोर है।
इसके साथ-साथ इस सीजन में यह किसी भी टीम का अब तक का सबसे कम स्कोर है।
रिकॉर्ड
चेपॉक स्टेडियम में CSK ने बनाया अपना सबसे कम स्कोर
चेपॉक स्टेडियम में CSK ने अपना सबसे कम टीम स्कोर दर्ज किया है।
यह CSK का IPL के इतिहास में तीसरा सबसे कम स्कोर है। बता दें कि CSK के 2 सबसे कम स्कोर क्रमशः 79 (बनाम MI, 2013) और 97 (बनाम MI, 2022) हैं।
हालांकि, इस मैदान पर किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड अब भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (70/10 बनाम CSK, 2019) के नाम दर्ज है।
लेखा-जोखा
इस तरह रही CSK की बल्लेबाजी
CSK ने पावरप्ले के बाद 31/2 का स्कोर बनाया था। इसके बाद चेपॉक स्टेडियम में स्पिनरों के सामने CSK के बल्लेबाज निरंतर आउट होते चले गए।
ऑलराउंडर शिवम दुबे ने आखिरी तक नाबाद रहते हुए सर्वाधिक 31 रन बनाए। उनके अलावा विजय शंकर ने 29 रन का योगदान दिया।
KKR से सुनील नरेन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 13 रन देते हुए 3 विकेट लिए। हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।