IPL 2025: खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर बड़ी खबर आई सामने, जानिए पूरा मामला
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) IPL 2025 की मेगा नीलामी के लिए 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने और 2 राइट टू मैच विकल्पों की अनुमति देने वाला है। इसके अनुसार हर फ्रेंचाइजी सिर्फ 4 खिलाड़ी ही अपने पास रख सकेंगे। कई टीमों ने 7 से 8 खिलाड़ियों को रिटेन करने की मांग की थी।
BCCI ज्यादा बदलाव नहीं चाहती
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI ज्यादा नियमों में बदलाव करने से बच सकता है। 31 जुलाई को मुंबई में BCCI और IPL के मालिकों के बीच बैठक हुई थी, जिसमें कुछ फ्रैंचाइजी ने 'मेगा नीलामी' को खत्म करने की इच्छा व्यक्त की थी। अब खबर है कि बोर्ड फिलहाल चीजों में ज्यादा बदलाव के बारे में नहीं सोच रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) और उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमों ने मेगा नीलामी के खिलाफ पक्ष रखा था।
ज्यादा रिटेंशन के खिलाफ थे दिल्ली कैपिटल्स के मालिक
बहुत ज्यादा रिटेंशन के खिलाफ लोगों में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पार्थ जिंदल भी शामिल हैं। उन्होंने कहा था, "कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि बड़ी नीलामी बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। सिर्फ छोटी नीलामी होनी चाहिए। मैं उस खेमे में नहीं हूं।" जिंदल ने कहा कि वह 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम को जारी रखने के भी खिलाफ हैं। उन्होंने स्पष्ट किया था कि इस नियम से ऑलराउंडर खिलाड़ियों की उपयोगिता कम हो रही है, जो खेल के लिए अच्छा नहीं है।
मेगा नीलामी के पक्ष में क्यों नहीं हैं KKR और SRH?
IPL मालिकों की मीटिंग में KKR के मालिक शाहरुख खान ने तर्क दिया था कि टीमों को ब्रांड-बिल्डिंग के लिए समय लगता है। SRH की मालकिन काव्या मारन ने छोटी नीलामी करने में अपनी सहमति व्यक्त की थी। काव्या ने तब कहा था, "एक टीम बनाने में बहुत समय लगता है। युवा खिलाड़ियों को परिपक्व होने में भी काफी समय और निवेश लगता है। ऐसे में मेगा नीलामी की जगह पर छोटी नीलामी करना उचित होगा।"
नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने बनाया राहुल द्रविड़ को कोच
इस बीच राजस्थान रॉयल्स (RR) ने मेगा नीलामी से पहले राहुल द्रविड़ को अपना कोच बनाया है। द्रविड़ ने कोच बनने के बाद एक बयान में कहा, "मैं इस फ्रेंचाइजी में वापस आकर खुश हूं, जिसे मैं पिछले कई वर्षों से अपना घर कहता रहा हूं। विश्व कप के बाद मुझे लगता है कि मेरे लिए एक और चुनौती लेने का यह आदर्श समय है और RR ऐसा करने के लिए बिल्कुल सही जगह है।"