IPL 2025 नीलामी: कौन हैं गुरजपनीत सिंह, जिन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह को 2.20 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने खरीदा है।
उनकी बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये थी। गुरजपनीत पहली बार IPL खेलेंगे।
26 साल का यह खिलाड़ी तमिलनाडु क्रिकेट टीम के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलता है। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने इसी साल डेब्यू किया है।
भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में यह खिलाड़ी नेट बॉलर था और विराट कोहली को आउट भी किया था।
करियर
कैसा रहा है गुरजपनीत का करियर?
गुरजपनीत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 4 मुकाबले खेले हैं। इसकी 7 पारियों में 19.69 की उम्दा औसत के साथ 13 विकेट लिए हैं।
उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/22 का रहा है। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 1 मैच में 2 विकेट लिए थे और 28 रन खर्च किए थे।
गुरजपनीत का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था। वह 17 साल की उम्र में चेन्नई चले गए थे।
ट्विटर पोस्ट
गुरजपनीत की गेंदबाजी का वीडियो
Watch Gurjapneet Singh's stunning wickets against Saurashtra in the Ranji Trophy 2024-25 season! 🔥🏏#TNvSAU #RanjiTrophy #TNCricket #TamilNaduCricket pic.twitter.com/3iPSNByGgP
— TNCA (@TNCACricket) October 16, 2024