Page Loader
IPL 2025 नीलामी: लॉकी फर्ग्यूसन को PBKS ने उनके बेस प्राइस पर खरीदा
KKR से भी खेल चुके हैं लॉकी फर्ग्यूसन (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025 नीलामी: लॉकी फर्ग्यूसन को PBKS ने उनके बेस प्राइस पर खरीदा

Nov 25, 2024
04:47 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स (PBKS) ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। नीलामी में उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये ही तय था और उनके नाम पर PBKS के अलावा किसी अन्य फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रतिनिधित्व किया था।

आंकड़े 

ऐसा है फर्ग्यूसन करियर 

फर्ग्यूसन ने अपने अब तक के IPL करियर में 45 मैच खेले, जिसमें 31.00 की औसत और 8.95 की इकॉनमी रेट के साथ 46 विकेट लिए। IPL 2024 में RCB से खेलते हुए उन्हें 7 मैचों में मौका मिला, जिसमें उन्होंने 28.33 की औसत के साथ 9 विकेट लिए थे। वह अब तक लीग में 4 टीमों से खेल चुके हैं। वह अपनी तेज गति से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करने की काबिलियत रखते हैं।

PBKS 

PBKS ने नीलामी से पहले इन खिलाड़ियों को किया था रिलीज 

नीलामी से पहले PBKS ने शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह के रूप में सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। PBKS की फ्रेंचाइजी ने अर्शदीप सिंह को RTM का इस्तेमाल करके अपने साथ शामिल किया है। हर्षल पटेल, सैम कर्रन, जितेश शर्मा, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करके चौंका दिया था। बता दें कि PBKS ने शशांक को 5.5 करोड़ रुपये और प्रभसिमरन को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।