
IPL 2025 नीलामी: मुकेश कुमार को 8 करोड़ रुपये में इस टीम ने खरीदा
क्या है खबर?
सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने राइट-टू-मैच का इस्तेमाल करते हुए 8 करोड़ रुपये में खरीदा है।
IPL 2024 में मुकेश DC की ओर से संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। इसके बावजूद DC ने उन्हें नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
ऐसा है मुकेश का IPL करियर
मुकेश ने साल DC की ओर से 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 20 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें करीब 29 की औसत और 10.43 की इकॉनमी से 24 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है।
IPL 2024 में उन्होंने 10 मैचों में 21.64 की औसत के साथ 17 विकेट लिए थे।
रिटेन
DC ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
नीलामी से पहले DC ने अक्षर पटेल को सबसे ज्यादा 16.5 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था। इसके साथ-साथ DC ने कुलदीप यादव (13.25 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टबस(10 करोड़ रुपये)और अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रुपये) को भी अपने साथ रखा था।
DC की टीम ने सबको चौंकाते हुए अपने कप्तान ऋषभ पंत को ही रिलीज कर दिया था।
पंत इस फ्रेंचाइजी के लिए 2016 से खेल रहे थे। हालांकि, कप्तान के तौर पर वह ज्यादा कामयाब नहीं हो पाए थे।