IPL 2025 नीलामी: आकाश दीप को LSG ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा
सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में तेज गेंदबाज आकाश दीप को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा है। उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था। वह पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेले थे। IPL 2024 में उनका कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था, जिसके बाद RCB ने उन्हें नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था। आइए इस खबर पर नजर डालते हैं।
ऐसा है आकाश का IPL करियर
आकाश ने IPL 2024 में सिर्फ 1 मैच खेला, जिसमें उन्हें एक ही विकेट मिला था। वह लीग में अब तक सिर्फ 8 मैच खेल पाए हैं, जिसमें उन्होंने 45.57 की औसत के साथ 7 सफलताएं मिली हैं। वह IPL 2022 से RCB के साथ बने हुए हैं। हालांकि, उन्हें पिछले 3 सीजन में RCB फ्रेंचाइजी ने ज्यादा मौके नहीं दिए हैं। वह टी-20 क्रिकेट में अब तक 49 विकेट ले चुके हैं।
LSG ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
नीलामी से पहले LSG ने निकोलस पूरन को सबसे ज्यादा 21 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था। इसके साथ-साथ LSG ने रवि बिश्नोई (11 करोड़ रुपये), मयंक यादव(11 करोड़ रुपये), मोहसिन खान(4 करोड़ रुपये) और आयुष बडोनी (4 करोड़ रुपये) को भी अपने साथ रखा था। दिलचस्प रूप से LSG ने अपने कप्तान केएल राहुल को ही रिलीज कर दिया था, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूरन टीम के कप्तान बन सकते हैं।