IPL 2025 नीलामी: ट्रेंट बोल्ट को MI ने बड़ी धनराशि में खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को मुंबई इंडियंस (MI) ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। वह पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेले थे। बोल्ट IPL के इतिहास में सबसे सफल विदेशी गेंदबाजों में शुमार हैं और लीग में 100 से भी ज्यादा मैचों में हिस्सा ले चुके हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रहा है बोल्ट का IPL करियर
बोल्ट ने 2015 में अपने IPL करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक लीग में 104 मैचों में 26.69 की औसत और 8.30 की इकॉनमी रेट के साथ 121 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। वह IPL 2024 में 16 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 27.68 की औसत के साथ 16 विकेट चटकाए थे।
MI ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
नीलामी से पहले MI ने जसप्रीत बुमराह को सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था। इसके साथ-साथ MI ने हार्दिक पांड्या(16.35 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़ रुपये), रोहित शर्मा (16.30 करोड़ रुपये) और तिलक वर्मा(8 करोड़ रुपये) को भी अपने साथ रखा था। हार्दिक IPL 2025 में भी MI के कप्तान बने रहेंगे। इसके अलावा महेला जयवर्धने की कोच के रूप में एक बार फिर वापसी हुई है।