Page Loader
IPL 2024: ट्रेंट बोल्ट ने MI के खिलाफ चटकाए 3 विकेट, हासिल की ये उपलब्धि
ट्रेंट बोल्ट ने की घातक गेंदबाजी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: ट्रेंट बोल्ट ने MI के खिलाफ चटकाए 3 विकेट, हासिल की ये उपलब्धि

Apr 01, 2024
09:24 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। वानखेड़े स्टेडियम में उनकी कहर बरपाती गेंदबाजी के चलते MI की टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 125/9 का स्कोर ही बना सकी। MI से कप्तान हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 34 रन का योगदान दिया। आइए बोल्ट की गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

प्रदर्शन 

बोल्ट ने MI को दिए शुरुआती झटके 

बोल्ट ने मैच के पहले ओवर की 5वीं गेंद पर रोहित शर्मा (0) को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने अगली ही गेंद पर नमन धीर (0) को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस (0) का शिकार करते हुए MI को बैकफुट में धकेल दिया। उन्होंने अपने 4 ओवर में 5.50 की इकॉनमी रेट से 22 रन देते हुए ये 3 सफलताएं हासिल की।

बोल्ट

बोल्ट ने बनाए ये रिकॉर्ड्स

बोल्ट अब IPL में पहले ओवर में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने पारी का पहला ओवर फेंकते हुए 25 विकेट (80 पारी) चटकाए हैं। भुवनेश्वर कुमार भी पहले ओवर में 25 ही विकेट (116 पारी) ले चुके हैं। ये 5वां मौका है जब बोल्ट ने पारी के शुरुआती ओवर में 2 विकेट चटकाए हैं। उनके बाद डेल स्टेन, प्रवीण कुमार और उमेश यादव ने 2-2 बार ऐसा किया है।

जानकारी

पॉवरप्ले ओवर्स में ले चुके हैं 55 विकेट

IPL में बोल्ट ने पॉवरप्ले ओवर्स (0-6) में 55 विकेट लिए हैं। वह अब लीग में शुरुआती 6 ओवरों में संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने हैं। पॉवरप्ले ओवर्स में उनसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर (61) और दीपक चाहर (56) ने लिए हैं।

करियर

शानदार रहा है बोल्ट का IPL करियर

बोल्ट ने अपना पहला IPL मुकाबला 11 अप्रैल, 2015 को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक लीग में 91 मैचों में 26.12 की औसत और 8.28 की इकॉनमी रेट के साथ 110 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। बोल्ट अपने करियर में RR से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC), MI, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से खेल चुके हैं।

MI 

MI के बल्लेबाजों ने किया निराश 

MI से पारी की शुरुआत करने आए ईशान किशन ने 16 रन बनाए। शीर्षक्रम की खराब शुरुआत के बाद क्रीज पर आए कप्तान हार्दिक ने 21 गेंदों में 34 रन की उपयोगी पारी खेली। इस बीच उन्होंने 6 चौके लगाए। मध्यक्रम में तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली। इनके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। बोल्ट के अलावा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी 3 सफलताएं (3/11) हासिल की।