IPL 2024: नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी कीमत
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन से पहले 19 दिसंबर को दुबई में नीलामी होनी है, जिसमें कुल 1,100 से अधिक खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होंगी। बता दें कि यह पहला मौका होने जा रहा है, जब इस लीग की नीलामी विदेश में की जाएगी। इस बार भी नीलामी में कुछ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बड़ी कीमत पा सकते हैं। आइए ऐसे ही कंगारू खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
जोश इंग्लिस
जोश इंगलिस के पीछे कई IPL फ्रेंचाइजी जा सकती हैं। टी-20 क्रिकेट में मुख्य रूप से ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाले इंगलिस फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं। इसके साथ-साथ वह एक बहुत अच्छे विकेटकीपर भी हैं। हाल ही में उन्होंने विशाखापत्तनम में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 मैच में केवल 47 गेंदों में शतक लगाया था। वह 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ नीलामी पर उपलब्ध होंगे।
जोश हेजलवुड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने जोश हेजलवुड को रिलीज कर दिया। इस अनुभवी गेंदबाज को अपने साथ जोड़ने के लिए कुछ टीमें प्रतिस्पर्धा कर सकती हैं। हेजलवुड पिछले सीजन में चोटिल हो गए थे और उन्होंने सिर्फ 3 मैच खेले थे, जिसमें 3 ही विकेट लिए थे। इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का RCB के लिए 2022 सबसे बेहतर सीजन रहा था, जिसमें उन्होंने 12 मैचों में 18.85 की औसत से 20 विकेट हासिल किए थे।
ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड पर कई IPL फ्रेंचाइजी की नजरें रहने वाली हैं। वह अपनी बल्लेबाजी के दम पर मैच में अंतर पैदा कर देते हैं। वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हेड की पारी ने निश्चित तौर पर सभी टीमों का ध्यान अपनी ओर खींचा होगा। वह पहले भी IPL में RCB और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। कुल मिलाकर उन्होंने 10 IPL मैचों में 29.29 की औसत से 205 रन बनाए हैं।
पैट कमिंस
पैट कमिंस को IPL 2020 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 15.50 करोड़ रुपये में अपने साथ खरीदा था। वह उस सीजन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने थे। इस बार भी कई टीमों की नजरें उन पर रहने वाली हैं। अनुभवी कमिंस अपनी उम्दा गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी उपयोगी योगदान दे सकते हैं। वह अपने IPL करियर में अब तक 30.16 की औसत के साथ 45 विकेट ले चुके हैं।
मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क IPL में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने आखिरी बार IPL 2015 में RCB की ओर से खेलते हुए 13 मैचों में 20 विकेट लिए थे। वह नई गेंद से विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा डेथ ओवर्स में भी उनकी गेंदों का विपक्षी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं नजर आता। स्टार्क एक तेज गेंदबाज के रूप में परिपक्व हो गए हैं और कई टीमें नीलामी में उनके पीछे जा सकती हैं।