IPL 2024: नीलामी में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली, जानिए कारण
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित होगी।
ऐसा पहली बार हो रहा है जब लीग की नीलामी विदेशी सरजमीं पर होने जा रही है। नीलामी के लिए कुल 333 क्रिकेटरों को शामिल किया गया है।
चूंकि लीग का आयोजन भारत में होता है इसलिए नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों की विशेष मांग रहेगी।
आइए नीलामी में उन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जो उंची कीमत पर बिक सकते हैं।
#1
शार्दुल ठाकुर
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने नीलामी से पहले ही रिलीज कर दिया था।
हालांकि, इसके बावजूद शार्दुल को लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजियों के बीच भारी दिलचस्पी देखने को मिलने की संभावना है।
शार्दुल की अहम मौकों पर विकेट लेने की क्षमता और बल्ले से उपयोगी योगदान देने की उनकी काबिलियत उन्हें अलग बनाती है।
इस स्टार ऑलराउंडर ने नीलामी में अपना आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये रखा है।
#2
हर्षल पटेल
भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के भी नीलामी में आकर्षण का केंद्र रहने की उम्मीद है।
पिछले संस्करण में यह खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेला था। हालांकि, उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था।
हर्षल को उनकी विविधतापूर्ण गेंदबाजी करने की क्षमता के कारण लीग की सभी टीमें लेने पर विचार कर सकती हैं।
हर्षल ने आगामी नीलामी में अपना आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये रखा है।
#3
शिवम मावी
भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी की निश्चित रूप से नीलामी में काफी मांग रहने की संभावना है।
2018 में अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद मावी ने उसी साल KKR के लिए IPL डेब्यू किया।
पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण वह दिसंबर, 2019 से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल पाए। उन्होंने IPL 2020 में वापसी करते हुए 8 मैचों में 9 विकेट लिए।
उन्होंने नीलामी में अपना आधार मूल्य 50 लाख रुपये रखा है।
#4
सिद्धार्थ कौल
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल मलेशिया में 2008 अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
फिलहाल वह घरेलू सर्किट में विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में धूम मचा रहे हैं। उन्होंने 2018 में भारत के लिए अपना वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।
सिद्धार्थ एक उपयोगी गेंदबाजी हैं और अनुभव के बलबूते भारतीय परिस्थितियों को भलीभांति समझते हैं।
उन्होंने नीलामी में अपना आधार मूल्य 50 लाख रुपये रखा है।
#5
मनीष पांडे
दाएं हाथ के तेजतर्रार बल्लेबाज मनीष पांडे ने IPL के 2009 संस्करण में डेक्कन चार्जर्स (DC) के खिलाफ RCB की ओर से नाबाद 114 रन बनाए थे।
वह लीग में शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। हालिया वर्षों में उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है।
इसके बावजूद उनके अनुभव को देखते हुए आगामी नीलामी में उन्हें अधिक कीमत पर खरीदा जा सकता है।
मनीष ने नीलामी में अपना आधार मूल्य 50 लाख रुपये रखा है।
रिपोर्ट
नीलामी से जुड़ी खास बातें
नीलामी के लिए शामिल कुल 333 क्रिकेटरों में से 214 खिलाड़ी भारतीय हैं। इसके अलावा 119 खिलाड़ी विदेशी हैं इनमें खिलाड़ी एसोसिएट देशों के भी शामिल हैं।
टीमों के लिए अधिकतम 77 स्लॉट भरने के लिए उपलब्ध हैं, जिसमें अधिकतम 30 विदेशी स्लॉट हैं। खर्च करने के लिए कुल उपलब्ध राशि 262.95 करोड़ रुपये है।
KKR के पास सबसे अधिक खाली स्लॉट (12) हैं। जबकि गुजरात टाइटंस (GT) के पास नीलामी में सबसे अधिक राशि (38.15 करोड़ रुपये) शेष हैं।