Page Loader
IPL 2024: क्या है पंजाब किंग्स की मजबूती और कमजोरी? जानिए टीम का विश्लेषण 
पंजाब किंग्स पहली बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: क्या है पंजाब किंग्स की मजबूती और कमजोरी? जानिए टीम का विश्लेषण 

Mar 19, 2024
08:30 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है, जिसमें पंजाब किंग्स (PBKS) अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ करेगी। पंजाब की टीम अब तक एक भी बार IPL का खिताब नहीं जीत सकी है। इस बार शिखर धवन के नेतृत्व में टीम नया इतिहास लिखने की कोशिश करेगी। आइए टीम की ताकत, कमजोरी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

टीम

ऐसी है PBKS की पूरी टीम 

PBKS की पूरी टीम इस प्रकार है: शिखर धवन (कप्तान), जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत भाटिया, राइली रूसो, शशांक सिंह, क्रिस वोक्स, विश्वनाथ प्रताप सिंह, आशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, अथर्व तायडे, रिषी धवन, सैम कर्रन, सिकंदर रजा, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, हरप्रीत ब्रार, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, विद्वत कावेरप्पा और हर्षल पटेल। PBKS के इस दल में 17 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

मजबूती

पंजाब के पास हैं कमाल के ऑलराउंडर खिलाड़ी 

पंजाब के पास धवन के रूप में सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं, जो लीग में लगातार रन बनाते हुए आए हैं और अब तक इस खिलाड़ी के बल्ले से 6,617 रन निकले हैं। लियाम लिविंगस्टोन, रजा और कर्रन के रूप में टीम के पास विश्व स्तरीय ऑलराउंडर मौजूद हैं। तेज गेंदबाजी में रबाडा विकेट लेने वाले विकल्प हैं जबकि अर्शदीप सिंह टीम की ताकत बनकर उभरे हैं। राहुल चाहर की लेग स्पिन, गेंदबाजी विभाग को और मजबूती लाती है।

कमजोरी 

ये है टीम की कमजोरी 

राहुल चाहर के अलावा पंजाब के पास विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाज नजर नहीं आता है। ये टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है। इसके अलावा टीम की बेंच स्ट्रेंथ भी कमजोर नजर आ रही है। पंजाब ने पिछले कुछ सालों में लगातार बदलाव किए हैं, जिसके चलते वह एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। टीम बड़े-बड़े मुकाबलों में काफी प्रेशर में आ जाती है और जीता हुआ मैच भी इनके हाथ से निकल जाता है।

प्लेइंग इलेवन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतस सकती है पंजाब 

पंजाब प्रभसिमरन सिंह और धवन की सलामी जोड़ी के साथ मैदान पर उतर सकती है। इसके बाद बेयरस्टो, रजा, लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा अन्य बल्लेबाज हो सकते हैं। बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश ने पिछले सीजन के कुछ मैचों में प्रभावित किया था। कर्रन के रूप में मैच फिनिशर खेल सकते हैं। गेंदबाजी का जिम्मा हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर संभाल सकते हैं।