Page Loader
IPL 2024: क्या है गुजरात टाइटंस की ताकत और कमजोरी? जानिए विश्लेषण 
गुजरात टाइटंस IPL 2022 में चैंपियन बनी थी (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2024: क्या है गुजरात टाइटंस की ताकत और कमजोरी? जानिए विश्लेषण 

Mar 17, 2024
12:40 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें संस्करण की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। लीग का उद्घाटन मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस (GT) की कमान भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में है। वह पहली बार IPL में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में आइए गुजरात टीम की ताकत, कमजोरी और प्लेइंग इलेवन के बारे में जानते हैं।

टीम

ऐसी है गुजरात की पूरी टीम 

GT की पूरी टीम पर एक नजर: डेविड मिलर, शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन और रॉबिन मिंज। GT के इस दल में 17 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

ताकत

ये है टीम की ताकत 

गुजरात टीम के पास विस्फोटक बल्लेबाजों की भरमार है जो किसी भी गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त करने की ताकत रखते हैं। मिलर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान के कंधों पर रन गति बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी। शुभमन, केन विलियमसन और रिद्धिमान साहा शीर्ष क्रम को काफी मजबूत बनाते हैं। इसके अलावा गुजरात के पास राशिद खान और विजय शंकर के रूप में योग्य ऑलराउंडर्स भी हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

कमजोरी

ये है टीम की कमजोरी 

गुजरात का सबसे कमजोर पक्ष उनकी तेज गेंदबाजी है। मोहम्मद शमी चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। उमेश यादव का पिछला सीजन अच्छा नहीं था। कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा और स्पेशर जॉनसन के रूप में टीम के पास युवा तेज गेंदबाज हैं, लेकिन इन्हें काफी कुछ सीखना है। विकेटकीपिंग में साहा और वेड की उम्र काफी अधिक हो चुकी है और रॉबिन मिंज भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। ये भी एक कमजोर पक्ष है।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी हो सकती है गुजरात की प्लेइंग इलेवन 

शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा टीम के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं। दिग्गज केन विलियमसन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं, वहीं चौथे नंबर की बागडोर साई सुदर्शन के हाथों में रह सकती है। मध्यक्रम में विस्फोटक बल्लेबाज मिलर, विजय शंकर और तेवतिया कमान संभाल सकते हैं। निचले क्रम पर राशिद बल्ले से धमाल मचाते दिख सकते हैं। गेंदबाजी में उमेश, कार्तिक, स्पेंसर जॉनसन/नूर अहमद नजर आ सकते हैं।