IPL 2024: शुभमन गिल पर हार के बाद लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए कारण
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 7वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से हार झेलने के बाद एक और बड़ा झटका लगा है। मैच में GT की ओर से धीमी ओवन गति बनाए रखने को लेकर गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मैच के बाद गिल ने भी इस गलती को मान लिया है और आगे के मैचों में ओवर गति को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता दर्शाई है।
IPL की ओर से जारी किया गया बयान
IPL की ओर से मामले में कहा गया है, "GT की पूरे मैच में धीमी ओवर गति से चल रही थी। ऐसे में वह निर्धारित समय तक 1 ओवर पीछे थी। चूंकि, न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह GT का पहला अपराध था। इसलिए कप्तान गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।" बता दें कि मैच के बाद गिल ने मैच रैफरी के सामने धीमी ओवर गति का अपराध स्वीकार कर लिया था।
CSK ने GT को 63 रन से हराया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने शिवम दुबे (51) कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (46) और रचिन रविंद्र (46) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 206/6 का स्कोर बनाया। GT से राशिद खान ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। जवाब में GT से साई सुदर्शन (37) को छोड़कर कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम 20 ओवर में 148/8 का ही स्कोर बना सकी। CSK से दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट झटके।