IPL 2024: गुजरात टाइटंस को झटका, युवा खिलाड़ी रॉबिन मिंज हुए दुर्घटना का शिकार
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें संस्करण का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इससे पहले गुजरात टाइटंस (GT) को बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा खिलाड़ी रॉबिन मिंज सुपरबाइक चलाते समय हादसे का शिकार हो गए। ऐसे में अब उनके टीम के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने को लेकर संदेह पैदा हो गया है। बता दें कि रॉबिन को GT ने निलामी में 3.60 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था।
मिंज के साथ कैसे हुआ हादसा?
रॉबिन के पिता फ्रांसिस मिंज ने न्यूज 18 से कहा, "रॉबिन के सुपरबाइक चलाते समय दूसरी बाइक के संपर्क में आने से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह हादसे का शिकार हो गया। हालांकि, फिलहाल कोई गंभीर बात नहीं है और वह चिकित्सकों की निगरानी में है।" रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में रॉबिन के दाहिने घुटने में चोट लगी है और उनकी सुपरबाइक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। चिकित्सा टीम उनके उपचार में जुटी है।
GT ने रॉबिन पर खेला था बड़ा दांव
झारखंड के बाएं हाथ के खिलाड़ी एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। हालांकि, वह अभी रणजी क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं, लेकिन झारखंड की अंडर-19 और अंडर-25 टीम का हिस्सा रहे हैं। वह महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। उनके बल्लेबाजी कौशल को देखते हुए ही GT ने नीलामी में उन पर बड़ा दांव लगाने का निर्णय किया था और आखिर में 3.60 करोड़ की मोटी बोली लगाकर अपने दल में शामिल किया था।
24 मार्च को अपने अभियान की शुरुआत करेगी GT
GT की टीम 24 मार्च को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच से अपने IPL अभियान का आगाज करेगी। इसके लिए अगले सप्ताह से उसका प्रशिक्षण शिवर शुरु होने वाला है, लेकिन रॉबिन के समय पर उसमें शामिल होने को लेकर संदेह बढ़ गया है।