Page Loader
IPL 2024: RR बनाम LSG मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
राजस्थान सीजन का आगाज जोरदार तरीके से करना चाहेगी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: RR बनाम LSG मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Mar 23, 2024
10:55 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से 24 मार्च को होगा। पिछले सीजन LSG का प्रदर्शन अच्छा रहा था। टीम ने 14 मैच खेले थे और 8 मुकाबलों में उन्हें जीत मिली थी। RR की टीम की बात करें तो उन्होंने IPL 2023 में 14 मैच खेले थे और 7 मैच में जीत दर्ज की थी। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

हेड टू हेड

LSG के खिलाफ RR का पलड़ा है भारी 

LSG और RR के बीच अब तक IPL में 3 मैच खेले गए हैं। LSG को 1 मैच में जीत मिली है और RR ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं। IPL 2022 में दोनों टीम के बीच 2 बार भिड़ंत हुई थी और दोनों मुकाबले में RR ने LSG को हराया था। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 1 मैच खेला गया था और इस मुकाबले को LSG ने 10 विकेट से अपने नाम किया था।

प्लेइं इलेवन

ऐसे हो सकती है RR की प्लेइंग इलेवन 

RR की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम का शीर्ष क्रम बहुत ही खतरनाक नजर आ रहा है। जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन जैसे धाकड़ बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजी क्रम को तहस-नहस कर सकते हैं। टीम की गेंदबाजी भी काफी शानदार नजर आ रही है। RR की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल।

संभावित एकादश

इस संयोजन के साथ उतर सकती है LSG 

LSG की टीम भी इस सीजन खतरनाक नजर आ रही है। केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के रूप में टीम के पास एक खतरनाक सलामी जोड़ी है। इसके अलावा टीम का मध्यक्रम भी काफी मजबूत है। रवि बिश्नोई से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी। LSG की संभावित एकादश: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और शमर जोसेफ।

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

यशस्वी ने पिछले 10 टी-20 मुकाबलों में 164.42 की स्ट्राइक रेट से 490 रन बनाए हैं। सैमसन के बल्ले से 10 मैच में 153.17 की स्ट्राइक रेट से 265 रन निकले हैं। स्टोइनिस ने पिछले 10 मैच में 150 की स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए हैं। पूरन के बल्ले से 10 मैच में 152.81 की स्ट्राइक रेट से 217 रन निकले हैं। चहल ने पिछले 10 मैच में 11 और अश्विवन ने 9 मैच में 8 विकेट लिए हैं।

ड्रीम-11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: जोस बटलर (कप्तान), संजू सैमसन, क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल। बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान) और निकोलस पूरनऑलराउंडर्स: रविचंद्रन अश्विन, मार्कस स्टोइनिस और क्रुणाल पांड्या। गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट और रवि बिश्नोई। RR और LSG के बीच होने वाला यह मैच 24 मार्च को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।