Page Loader
IPL 2024: ऋषभ पंत और केएल राहुल ने बतौर विकेटकीपर किए सर्वाधिक शिकार, जानिए आंकड़े
ऋषभ पंत ने बतौर विकेटकीपर किए 16 शिकार (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: ऋषभ पंत और केएल राहुल ने बतौर विकेटकीपर किए सर्वाधिक शिकार, जानिए आंकड़े

May 28, 2024
03:21 pm

क्या है खबर?

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर खिताबी जीत के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का समापन हो गया है। इस संस्करण बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों के भी कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। इस बीच कुछ विकेटकीपर्स ने भी विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल विकेट के पीछे सर्वाधिक शिकार करने वाले विकेटकीपर रहे। आइए इनके आंकड़े जानते हैं।

आंकड़े

कैच में राहुल तो स्टम्प्स में पंत रहे अव्वल

IPL 2024 में पंत और राहुल दोनों ने विकेट के पीछे संयुक्त रूप से सर्वाधिक 16-16 शिकार किए हैं। हालांकि, कैच लेने के मामले में जहां राहुल आगे रहे, वहीं स्टम्प्स के मामले में पंत शीर्ष पर रहे। राहुल ने 14 कैच और 2 स्टम्स किए, जबकि पंत ने 11 कैच और 5 स्टम्स आउट किए। सूची में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विकेटकीपर फिल सॉल्ट और पंजाब किंग्स के जितेश शर्मा 12-12 शिकार के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

जानकारी

धोनी और क्लासेन ने किए 10-10 शिकार

इस सूची में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और SRH के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन 10-10 शिकार के साथ चौथे नंबर पर रहे। धोनी ने सभी 10 शिकार कैच के रूप में और क्लासेन ने 8 कैच और 2 स्टम्प्स किए।

रन

बतौर विकेटकीपर सैमसन ने बनाए सर्वाधिक रन

बतौर विकेटकीपर इस संस्करण सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन के नाम रहा। उन्होंने 15 मैचों में 48.27 की औसत से 531 रन अपने नाम किए। इस सूची में राहुल (12 मैच, 500 रन) दूसरे, क्लासेन (15 मैच, 479 रन) तीसरे, पंत (13 मैच, 446 रन) चौथे, फिल्स साल्ट (12 मैच, 437 रन) रन 5वें और मुंबई इंडियंस (MI) के ईशान किशन (14 मैच, 320 रन) छठे नंबर पर रहे।