
IPL 2024: RCB से जुड़े इंग्लैंड के मो बोबाट, सौंपी गई ये अहम जिम्मेदारी
क्या है खबर?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने शुक्रवार को घोषणा की कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 से पहले इंग्लैंड के मो बोबाट को क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया है।
बोबाट ने प्रदर्शन निदेशक के रूप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ काम किया है। वह 12 वर्षों से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ हैं।
बोबट और RCB के मुख्य कोच एंडी फ्लावर पहले इंग्लैंड के साथ काम कर चुके हैं। अब दोनों फिर साथ में नजर आने वाले हैं।
बयान
प्रथमेश मिश्रा ने जताई खुशी
RCB के अध्यक्ष प्रथमेश मिश्रा ने कहा, "IPL में RCB के क्रिकेट निदेशक के रूप में मो बोबाट का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है। RCB ने हमेशा प्रदर्शन उन्मुख दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित किया है। बोबाट ने पहले ही साबित कर दिया है कि वह इंग्लैंड के साथ समान भूमिका में क्या कर सकते हैं। मेरा मानना है कि विशेषज्ञता और वर्षों के अनुभव के साथ वह RCB को नए क्षितिज और उत्कृष्टता के लिए मार्गदर्शन करेंगे।"
बयान
बोबाट ने कही ये बात
बोबाट ने कहा, "क्रिकेट निदेशक के रूप में RCB में शामिल होने पर मैं उत्साहित हूं। दुनियाभर में RCB के प्रशंसक हैं। उनकी सेवा करना एक बड़ा सम्मान होगा।"
उन्होंने कहा, "मैं वास्तव में एंडी फ्लावर के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। जब समय आएगा मैं भारी मन से ECB छोड़ दूंगा। मैं वर्षों से मिले सभी अवसरों और समर्थन के लिए हमेशा आभारी रहूंगा। एंडी और मैं आगे आने वाली चुनौतियों का आनंद ले रहे हैं।"
ट्विटर पोस्ट
RCB ने साझा की जानकारी
RCB appoints Mo Bobat as the Director of Cricket for IPL. 🚨
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 29, 2023
Bobat has served England Cricket as their Performance Director since 2019, and has been a part of the ECB set up for 12 years, during which England lifted the T20I and ODI World Cups. 🏆
Bobat has also worked very… pic.twitter.com/Q61k6WgNPI