IPL 2024: रजत पाटीदार ने KKR के खिलाफ जड़ा पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 36वें मुकाबले में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (52) जड़ा। यह उनके IPL करियर का चौथा और KKR के खिलाफ पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 21 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी के कारण ही RCB की टीम आखिर तक मैच में बनी रही। आइए पाटीदार की पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही पाटीदार की पारी और साझेदारी?
RCB को 227 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 35 रन के कुल स्कोर पर फाफ डु प्लेसिस (7) के रूप में दूसरा झटका लगा था। उसके बाद पाटीदार बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए केवल 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने विल जैक्स (55) के साथ 102 रन की शतकीय साझेदारी निभाई। वह 23 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए।
KKR के खिलाफ अब तक विफल रहे थे पाटीदार
पाटीदार का इस मैच से पहले KKR के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद खराब था। वह 2 मैचों में केवल 4 रन बनाने में सफल रहे थे। इस पारी के बाद अब उनके इस टीम के खिलाफ 3 मैचों में 56 रन हो गए।
कैसा रहा है पाटीदार का IPL करियर?
पाटीदार ने साल 2021 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह 20 मैचों की 18 पारियों में 33.24 की औसत और 148.68 की स्ट्राइक रेट से 565 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक के अलावा 1 शतक भी जड़ा है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रन का रहा है। वह लीग में अब तक 39 चौके और 34 छक्के जड़ चुके हैं। फील्डिंग में वह 8 कैच भी ले चुके हैं।