IPL 2024: RR ने रोचक मुकाबले में LSG को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 20 रन से हराया है। सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए मैच में RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 193 रन बनाए। जवाब में LSG की टीम कप्तान केएल राहुल (58) और निकोलस पूरन (64*) के अर्धशतकों के बावजूद 173/6 का स्कोर ही बना सकी। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने 49 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इस बीच जोस बटलर (11) और यशस्वी जायसवाल (24) बड़ी पारी नहीं खेल सके। इसके बाद संजू सैमसन (82*) और रियान पराग (43) ने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में LSG ने 11 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए। इसके बाद राहुल और पूरन ने संघर्ष किया, जो जीत के लिए नाकाफी साबित हुआ।
सैमसन ने IPL में लगाया अपना 21वां अर्धशतक
पहले बल्लेबाजी करते हुए जब RR ने 13 के स्कोर पर बटलर (11) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया, तब सैमसन क्रीज पर आए। उन्होंने पारी का 9वां ओवर करने आए यश ठाकुर के खिलाफ लगातार 2 छक्के लगाते हुए अच्छी लय के संकेत दिए। उन्होंने लय हासिल करने के बाद 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 52 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
सैमसन ने इस मामले में की रोहित और रैना की बराबरी
ये IPL में सैमसन के बल्ले से निकलने वाली 7वीं 80 से अधिक रन की पारी निकली। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों में इस मामले में रोहित शर्मा और सुरेश रैना की बराबरी की, जिन्होंने भी इस लीग में 7 बार 80+ के स्कोर किए हैं। बता दें कि IPL में भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा 80+ स्कोर विराट कोहली (15 बार) ने बनाए हैं। उनके बाद इस सूची में शिखर धवन (12) और केएल राहुल (10) बने हुए हैं।
सैमसन ने 11वीं बार किया ये कारनामा
सैमसन ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में 3 चौके और 6 छक्के लगाए। उन्होंने 11वीं बार पारी में 5 या उससे अधिक छक्के जड़ने का कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (10) को पछाड़ा है। इस सूची में केएल राहुल (12) पहले पायदान पर काबिज हैं। इसी तरह महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना (8-8) चौथे पायदान पर बने हुए हैं।
बोल्ट ने पॉवरप्ले ओवर्स में लिए 2 विकेट
MI की ओर से पहला ओवर फेंकने आए ट्रेंट बोल्ट ने 5वीं ही गेंद पर क्विंटन डिकॉक (0) को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने IPL 2020 से लेकर अब तक लीग में पहला ओवर फेंकते हुए 23 विकेट लिए हैं। उन्होंने पॉवरप्ले ओवर्स के दौरान ही 2 विकेट चटका दिए। उनके अब IPL में शुरुआती 6 ओवरों में 52 विकेट हो गए हैं। पॉवरप्ले ओवर्स में उनसे ज्यादा IPL विकेट भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और दीपक चाहर ने लिए हैं।
राहुल और पूरन ने लगाए अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए LSG की खराब शुरुआत रही। मुश्किल घड़ी में राहुल ने संघर्षपूर्ण पारी खेली और अपने IPL करियर का 34वां अर्धशतक 35 गेंदों पर पूरा किया। वह 44 गेंदों पर 58 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेलकर आउट हुए। पूरन ने 30 गेंदों पर अपने IPL करियर का 7वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 41 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए। उन्होने 5वें विकेट के लिए राहुल के साथ मिलकर 85 रन की साझेदारी की।