IPL 2024: रिटेंशन के बाद ऐसी है पंजाब किंग्स की टीम, जानिए कैसा रहा है इतिहास
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन की नीलामी से पहले खिलाड़ियों को रिलीज करने की आखिरी तारीख रविवार (26 नवंबर) को समाप्त हो चुकी है और सभी टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों की सूची जारी की है।
पंजाब किंग्स (PBKS) ने सैम कर्रन को अपने साथ बरकरार रखा है। इससे पहले ऐसी खबरें थी कि PBKS उनका साथ छोड़ सकती है।
PBKS ने कुल 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। आइए अब PBKS की टीम पर एक नजर डालते हैं।
टीम
ऐसी है पंजाब की टीम
PBKS ने मोहित राठी, राज बावा, शाहरुख खान, भानुका राजपक्षे, मैथ्यू शॉर्ट, गुरनूर बरार और बलतेज सिंह को रिलीज किया है। टीम ने किसी खिलाड़ी को ट्रेड के जरिए अपने साथ नहीं जोड़ा है।
रिटेंशन के बाद ऐसी है PBKS की टीम: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तैदे, जॉनी बेयरस्टो, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कर्रन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कवरप्पा और शिवम सिंह।
कर्रन
पिछले सीजन में कैसा रहा कर्रन का प्रदर्शन?
इंग्लिश ऑलराउंडर कर्रन को नीलामी में PBKS ने पूरे 18.50 करोड़ रुपये खर्च कर अपने दल में शामिल किया था। उन्होंने IPL 2023 में 14 पारियों में 10.22 की इकॉनमी रेट से केवल 10 विकेट लिए थे।
इस बीच 31 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
बल्लेबाजी में उन्होंने 13 पारियों में 27.60 की औसत और 135.96 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए। उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक निकला।
तालिका
पिछले सीजन में पंजाब ने किया था खराब प्रदर्शन
पिछले सीजन में PBKS ने लीग की शुरुआत तो शानदार ढंग से की थी। टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शुरुआती दोनों मुकाबले जीते थे।
हालांकि, इसके बाद टीम जीत की पटरी से ऐसी उतरी की फिर कभी लय हासिल नहीं कर पाई।
PBKS 14 में से सिर्फ 6 मैच ही जीत पाई, जबकि 8 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। -0.304 के NRR के साथ टीम 8वें नंबर पर रही।
जानकारी
PBKS के पर्स में बचे हैं 29.1 करोड़ रुपये
PBKS के पास अधिकतम 8 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिसमें 2 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। PBKS अब 29.1 करोड़ रुपये के पर्स के साथ नीलामी में उतरेगी।
इतिहास
अब तक एक खिताब भी नहीं जीत सकी है PBKS की टीम
IPL में अब तक PBKS की टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 में रहा था, जब वह उपविजेता रहे थे। इससे पहले सिर्फ 2008 में वह सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुए थे।
इन सीजन के अलावा PBKS की टीम प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच सकी है।
PBKS एक फ्रेंचाइजी के रूप में लगातार 9 सीजन में प्ले-ऑफ में पहुंचने में विफल रही है, जो किसी भी IPL टीम द्वारा सबसे ज्यादा है।