IPL 2024: RR बनाम DC मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर के आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होना है। यह मैच गुरुवार (28 मार्च) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS) में खेला जाएगा। यह स्टेडियम RR का घरेलू मैदान है और इस संस्करण में इसे 5 मैचों की मेजबानी मिली है। यहां RR की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ पहला मैच खेल चुकी है। आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है, जो आमतौर पर बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों को मदद करती है। यहां पिछले कुछ मैचों में टीमों ने बड़े स्कोर बनाए थे। हालांकि, मैच के शुरुआती ओवर्स से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है, लेकिन मैच के आगे बढ़ने के बाद बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होगा। इस मैच में टॉस की अहम भूमिका रहेगी। टॉस जीतने वाली टीम के पहले गेंदबाजी करने की प्रबल संभावना रहेगी।
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
एक्यूवेदर के मुताबिक, 28 मार्च को जयुपर में तेज गर्मी के साथ बादल छाए रहेंगे। दिन में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। यहां रात का मैच होने के कारण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
53 IPL मैचों की मेजबानी कर चुका है SMS स्टेडियम
यह स्टेडियम अब तक IPL के 53 मैचों की मेजबानी कर चुका है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 19 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 34 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 160 और दूसरी का 162 रन है। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर SRH (217/6, IPL 2023) और न्यूनतम स्कोर RR (59/10, IPL 2023) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी अजिंक्य रहाणे (105* बनाम DC, 2019) ने खेली थी।
SMS स्टेडियम में कैसा रहा है RR और DC का प्रदर्शन?
SMS स्टेडियम में RR ने अब तक 53 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 34 मुकाबलों में जीत मिली है और 19 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214/2 रन का रहा है। DC की टीम ने इस मैदान पर 6 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 2 मैच में जीत मिली है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर उसका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 193/4 रन रहा है।