IPL 2024: DC बनाम SRH की अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में होगी भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 35वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होना है। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार (20 अप्रैल्) को होगा। यह DC का घेरलू मैदान है और इस सीजन मैदान को 5 मैचों की मेजबानी मिली है। यह इस सीजन का पहला ही मुकाबला होगा, जिसमें DC को लाभ मिलने की उम्मीद है। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसा रहता है स्टेडियम की पिच का मिजाज?
इस स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है, जो बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है। इसके कठोर और सपाट होने से यहां बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं। ज्यादातर मैचों में टीमें 180 रन के आंकड़े को पार कर जाती हैं, जिससे पता चलता है कि पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। पिच पर गेंद आसानी से बल्ले पर आती है, जिससे बाउंड्री लगाने में मदद मिलती है। यहां बाउंड्री की लंबाई काफी छोटी है, जिससे बल्लेबाजों को अतिरिक्त बढ़त मिलती है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
एक्यूवेदर के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। हवा की गति लगभग 28 किमी/घंटा के आसपास होगी। इसके अलावा दिल्ली में बारिश की संभावना भी न के बराबर है।
अरुण जेटली स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े
अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 84 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 37 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 46 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम में IPL में उच्चतम स्कोर (231/4, DC 2011) और न्यूनतम स्कोर (83, DC 2013) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी पारी क्रिस गेल और ऋषभ पंत (128-128) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी लसिथ मलिंगा (5/13, बनाम DC, 2011) ने की थी।
अरुण जेटली स्टेडियम का क्या रहा है इतिहास?
इस स्टेडियम का निर्माण साल 1883 में हुआ था। यहां एक साथ बैठकर 42,000 दर्शक मैच देख सकते हैं। पूर्व में इस स्टेडियम को 'फिरोज शाह कोटला स्टेडियम' के नाम से जाना जाता था। यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच (टेस्ट) 1948 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। यहां पहला वनडे भारत और श्रीलंका के बीच 1982 में खेला गया था। यहां पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच अफगानिस्तान और इंग्लैंड (2016) के बीच खेला गया था।