
IPL 2024: फिलिप साल्ट ने KKR की ओर से डेब्यू में जड़ा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के तीसरे मुकाबले में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (54) जड़ा।
यह KKR की ओर से उनका पहला और IPL करियर का तीसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 38 गेंदों में पूरा किया।
उनकी पारी की बदौलत ही KKR की टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही साल्ट की पारी और साझेदारी
सलामी बल्लेबाज के रूप में आए साल्ट ने पहली ही गेंद से आक्रामक क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। हालांकि, 51 रन पर 4 अहम विकेट गिरने के बाद वह धीमे हो गए थे।
उन्होंने रमदीप सिंह (35) के साथ 28 गेंदों में 54 रन की तेज साझेदारी निभाई।
वह पारी में 40 गेंदों में 135 की स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 बेहतरीन छक्के भी अपने नाम किए।
उपलब्धि
साल्ट के नाम दर्ज हुई ये उपलब्धियां
इस अर्धशतकीय पारी के साथ साल्ट KKR के लिए डेब्यू मैच में संयुक्त रूप से चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इस सूची में ब्रेंडन मैकुलम (158*) पहले, मनीष पांडे (64) दूसरे, ओवैस शाह (58) तीसरे, जैक्स कैलिस और साल्ट (54-54) संयुक्त् रूप से चौथे नंबर पर हैं।
इसी तरह साल्ट KKR के लिए अर्धशतक जड़ने वाले चौथे इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में ओवैस शाह, इयोन मॉर्गन और जेसन रॉय पहले तीन खिलाड़ी हैं।
करियर
कैसा रहा है साल्ट का IPL करियर?
साल्ट ने 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से KKR के खिलाफ ही अपना IPL डेब्यू किया था, लेकिन इस बार KKR ने उन्हें रॉय के नाम वापस लेने से उनकी जगह टीम में शामिल किया है।
साल्ट अब तक लीग में 10 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 10 पारियों में करीब 28 की औसत और 134 की स्ट्राइक रेट से 272 रन बना लिए हैं।
यह उनका तीसरा अर्धशतक रहा। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन का रहा है।