IPL 2024: GT ने PBKS को हराकर दर्ज की अपनी चौथी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 36वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 3 विकेट से हराते हुए इस सीजन अपनी चौथी जीत दर्ज की है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS ने 20 ओवर में पूरे विकेट खोकर सिर्फ 142 रन बनाए थे। जवाब में GT ने 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। ऐसे में आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
PBKS ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में टीम को कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया। सबसे बड़ा स्कोर प्रभसिमरन सिंह (35) के बल्ले से आया। आखिरी ओवरों में हरप्रीत बरार ने 12 गेंद में 29 रन बनाए। GT के लिए साई किशोर ने 4 विकेट झटके। GT के लिए सबसे बड़ी पारी राहुल तेवतिया (36) ने खेली। उन्होंने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।
साई किशोर ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
साई किशोर ने 4 ओवर में 8.20 की इकॉनमी रेट से 33 रन खर्च करते हुए 4 सफलताएं हासिल की। यह उनके IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उन्होंने जितेश शर्मा (13), शशांक सिंह (8), आशुतोष शर्मा (3) और हरप्रीत बरार (29) को आउट किया। किशोर ने अपने IPL करियर में अब तक 8 मैचों में 17.17 की औसत और 7.63 की इकॉनमी रेट के साथ 12 विकेट लिए हैं। IPL 2024 में इस खिलाड़ी ने 6 विकेट लिए हैं।
किशोर के अलावा इन गेंदबाजों ने भी किया कमाल
GT के लिए संदीप वॉरियर को छोड़ दें तो और सभी गेंदबाजों का प्रदर्शन मैच में अच्छा रहा। मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 32 रन देते हुए 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। राशिद खान ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन खर्च किए और 1 बल्लेबाज को आउट किया। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 3.80 की रही। नूर अहमद ने 4 ओवर में केवल 20 रन खर्च किए और 2 विकेट झटके। उनकी इकॉनमी रेट 5 की रही।
GT के लिए किशोर ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
GT के लिए खेलते हुए किशोर पहले भारतीय स्पिनर हैं, जिन्होंने 4 विकेट हॉल अपने नाम किया है। उनके अलावा राशिद GT के लिए खेलने वाले अन्य स्पिन गेंदबाज हैं, जिन्होंने 4 विकेट हॉल लिया है। राशिद ने ये कारनामा 2 बार किया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले साल एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था, किशोर उस टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 15.75 की औसत के साथ 4 विकेट लिए हैं।
हर्षल पटेल की गेंदबाजी रही शानदार
PBKS के लिए हर्षल पटेल ने 3 ओवर गेंदबाजी की और 15 रन देकर 3 विकेट झटके। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 5.00 की रही। उन्होंने अजमतुल्लाह उमरजई (13), शाहरूख खान (8) और राशिद (3) को पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, उनके इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद PBKS को मैच में जीत नहीं मिल पाई। उनके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
छठे स्थान पर पहुंची GT
यह GT की 8 मैचों में चौथी जीत है और अंक तालिका में टीम अब छठे स्थान (-1.055) पर पहुंच गई है। IPL 2024 में PBKS की यह छठी हार है। PBKS की टीम ने इस सीजन में अब तक 2 जीत दर्ज (-0.292) की हुई है और तालिका में 9वें स्थान पर है। संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम 7 में से 6 जीत दर्ज करते हुए शीर्ष पर बरकरार है।