IPL 2024: निकोलस पूरन ने RR के खिलाफ जड़ा पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के चौथे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय (64) पारी खेली। यह उनके IPL करियर का 7वां और RR के खिलाफ पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 30 गेंदों में पूरा किया। उनकी पारी की बदौलत ही LSG आखिर तक मैच में रही, लेकिन अंत में उसे हार झेलनी पड़ी। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही पूरन की पारी और साझेदारी?
194 रन का लक्ष्य लेकर उतरी LSG की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके महज 60 रन के स्कोर पर 4 प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। उसके बाद पूरन बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे। उन्होंने कुछ समय बिताने के बाद तेजी से रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कप्तान केएल राहुल (58) के साथ 5वें विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी निभाई। वह 41 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के भी जड़े।
कैसा रहा है पूरन का IPL करियर?
पूरन ने साल 2019 में RR के खिलाफ ही अपने IPL करियर की आगाज किया था। वह अब तक 63 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 60 पारियों में 28.38 की औसत और 156.76 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,334 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। वह लीग में 72वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 रन का रहा है। वह अब तक 13 बार नाबाद भी रह चुके हैं।