मिचेल स्टार्क की 1 गेंद 7.4 लाख और पैट कमिंस की 6.1 लाख रुपये की पड़ेगी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मंगलवार को हुई नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर पैसों की रिकॉर्ड बारिश हुई। कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कमिंस पर 20.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई। IPL के अगले सीजन में स्टार्क की एक गेंद जहां लगभग 7.4 लाख रुपये की तो कमिंस की 6.1 लाख रुपये की पड़ेगी।
स्टार्क की एक गेंद 7.4 लाख रुपये की
स्टार्क KKR की ओर से सभी 14 लीग मैच खेलते हैं तो वह प्रत्येक मुकाबले में अधिकतम 4 ओवर गेंदबाजी करेंगे। ऐसे में लीग मैचों के दौरान वह कुल 336 गेंदें करेंगे और उनकी एक गेंद 7.4 लाख रुपये की पड़ेगी। स्टार्क को हर मैच के लिए लगभग 1.7 करोड़ रुपये मिलेंगे। बता दें, स्टार्क ने अब तक खेले 27 मैचों में 34 विकेट अपने नाम किये हैं। उन्होंने अपना अंतिम IPL मैच 2015 में खेला था।
कमिंस की एक गेंद 6.1 लाख रुपये की
कमिंस अगर SRH की ओर से सभी लीग मैच खेलते हैं तो वह प्रत्येक मुकाबले में अधिकतम 4 ओवर गेंदबाजी करेंगे। ऐसे में लीग मैचों के दौरान वह 336 गेंदें करेंगे और उनकी एक गेंद 6.1 लाख रुपये की पड़ेगी। कमिंस को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सालाना कॉन्ट्रैक्ट से लगभग 19 करोड़ रुपये मिलते हैं। एक IPL में ही वे इससे ज्यादा पैसे कमा लेंगे। कमिंस ने IPL के 42 मैचों में 45 विकेट लिए हैं।