Page Loader
IPL 2024: MI ने क्वेना मफाका और GT ने संदीप वारियर को किया टीम में शामिल
क्वेना मफाका को मुंबई इंडियंस ने टीम में शामिल किया (तस्वीर: एक्स/@ICC)

IPL 2024: MI ने क्वेना मफाका और GT ने संदीप वारियर को किया टीम में शामिल

Mar 20, 2024
11:51 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां संस्करण 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले मुंबई इंडियंस (MI) ने चोटिल दिलशान मदुशंका की जगह दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को टीम में शामिल किया है। इसी तरह गुजरात टाइटंस (GT) ने टखने की चोट से जूझ रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह केरल के गेंदबाज संदीप वारियर को टीम का हिस्सा बनाया है। आइए प्रतिस्थापन से जुड़ी पूरी खबर जानते हैं।

प्रकरण

चोट की वहज से IPL 2024 से बाहर हुए मदुशंका और शमी 

MI के गेंदबाज मदुशंका को बांग्लादेश दौरे पर हैमस्ट्रिंग चोट लग गई थी, जिसके बाद वह दौरे से हटने के साथ पूरे IPL से बाहर हो गए थे। इसी तरह GT के तेज गेंदबाज शमी वनडे विश्व कप 2023 से पहले से ही टखने की चोट से जूझ रहे थे और पिछले महीने उन्होंने लंदन में उसकी सफल सर्जरी कराई थी। वह अभी चोट से उबरने की प्रकिया में है। ऐसे में वही IPL से बाहर हो गए हैं।

कीमत

MI ने मफाका को बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा

MI ने मदुशंका की जगह 17 वर्षीय प्रोटियाज तेज गेंदबाज मफाका को 50 लाख रुपये के उनके बेस प्राइस पर अपने दल में शामिल किया है। हालांकि, उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाने पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। मफाका अभी स्कूल के अपने अंतिम वर्ष में है। उन्होंने मुंबई में गर्मियों की छुट्टियां बिताने की योजना बनाई थी, लेकिन अब वह जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा के साथ MI के अभियान का हिस्सा होंगे।

प्रदर्शन

मफाका ने अंडर-19 विश्व कप में खींचा था सबका ध्यान

मफाका ने अंडर-19 विश्व कप 2024 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा था। टूर्नामेंट में उन्होंने 6 मैचों में 9.71 की औसत और 3.81 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचाया था। वह अंडर-19 विश्व में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। वह 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने और अपनी इनस्विंग गेंदबाजी के लिए अलग पहचान रखते हैं।

कीमत

GT ने वारियर को 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा

GT ने वारियर को 50 लाख रुपये में अपने दल में शामिल किया है। घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करने वाले वारियर को IPL में 5 मैच खेलने का अनुभव है। उन्होंने 5 मैचों में 2 विकेट चटकाए हैं। इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम का हिस्सा रह चुके हैं। अब वह मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, दर्शन नालकंडे और सुशांत मिश्रा के साथ GT का हिस्सा बने हैं।