Page Loader
IPL 2024: डेविड वार्नर का GT के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
गुजरात टाइटंस के खिलाफ बड़ी पारी खेलना चाहेंगे डेविड वार्नर (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: डेविड वार्नर का GT के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े

Apr 23, 2024
03:11 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 40वें मुकाबले में बुधवार (24 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होगा। यह मुकाबला DC के घरेलू मैदान दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में DC के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर बड़ी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने का प्रयास करेंगे, जबकि GT की कोशिश उन्हें जल्द पवेलियन भेजने पर होगी। आइए वार्नर के IPL में GT के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

प्रदर्शन

GT के खिलाफ र्वानर के आंकड़ों पर नजर

वार्नर ने IPL में GT के खिलाफ अभी तक केवल 2 मैच खेले हैं और उनमें उनका प्रदर्शन औसत से नीचे का रहा है। वह 2 मैचों में 19.50 की औसत और 114.71 की स्ट्राइक रेट से 39 ही रन बना पाए हैं। वह कोई अर्धशतक तक नहीं जड़ पाए और उच्चतम स्कोर 37 रन का रहा है। ऐसे में वह इस मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने आंकड़ों में सुधार करना चाहेंगे।

आंकड़े

GT के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ वार्नर का प्रदर्शन?

वार्नर का GT के प्रमुख तेज गेंदबाज उमेश यादव से 11 IPL मुकाबलों में सामना हुआ है, जिसमें वह 5 बार उनका शिकार बने हैं। वार्नर ने उनके खिलाफ 68 गेंदों पर 99 रन बना पाए हैं। मोहित शर्मा के खिलाफ उन्होंने 9 पारियों में 48 गेंदों पर ही 90 रन जड़ दिए और केवल 1 बार आउट हुए हैं। राहुल तेवतिया के खिलाफ वार्नर ने 2 पारी में 8 गेंदों में 18 रन बनाए हैं और आउट नहीं हुए।

करियर

शानदार रहा है वार्नर का IPL करियर

वार्नर ने साल 2009 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ अपने IPL करियर की आगाज किया था। वह अब तक 183 मैच में 33 की औसत और 139.81 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,564 रन अपने नाम कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 62 अर्धशतक जड़े हैं। वह लीग में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 126 रन का रहा है। वह अब तक 22 बार नाबाद भी रह चुके हैं।