Page Loader
IPL 2024: PBKS बनाम GT मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
पंजाब किंग्स GT के खिलाफ हर हाल में जीतना चाहेगी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: PBKS बनाम GT मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 20, 2024
10:30 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच रविवार (21 अप्रैल) को खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे के खिलाफ खेलती हुई नजर आएंगी। पहले मैच में PBKS ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। ऐसे में आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

हेड टू हेड

दोनों टीमों का बराबरी 

GT और PBKS के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं। GT ने इस दौरान 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और PBKS को भी 2 मैच में जीत मिली है। IPL 2023 में दोनो टीमों के बीच 1 मुकाबला खेला गया था। उस मैच में GT को 6 विकेट से जीत मिली थी। IPL 2022 का पहला मुकाबला GT ने 6 विकेट से जीता था और दूसरा मैच PBKS ने 8 विकेट से अपने नाम किया था।

प्लेइंग इलेवन

इस संयोजन के साथ उतर सकती है GT 

GT को अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ करारी हार मिली थी। GT की पूरी टीम सिर्फ 89 रन पर पवेलियन लौट गई थी। ऐसे में टीम के बल्लेबाज PBKS के खिलाफ मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। कप्तान शुभमन गिल से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, राशिद खान, उमेश यादव, संदीप वॉरियर, नूर अहमद और मोहित शर्मा।

संयोजन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है PBKS 

PBKS का शीर्ष क्रम अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है। मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मुकाबले में टीम के 4 बल्लेबाज सिर्फ 14 रन पर पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में उन्हें GT के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा। आशुतोष शर्मा से एक और अच्छी पारी की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: सैम कर्रन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, लियाम लिविंगस्टोन, आशुतोष शर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा।

जानकारी

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर 

PBKS: राहुल चाहर, विधाथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया, नाथन एलिस और सिकंदर रजाGT: शरथ बीआर, शाहरुख खान, दर्शन नालकंडे, रविश्रीनिवासन साई किशोर और केन विलियमसन।

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

प्रभसिमरन ने पिछले 10 मुकाबलों में 143.02 की स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए हैं। लिविंगस्टोन ने पिछले 8 मुकाबलों में 159.39 की स्ट्राइक रेट से 212 रन बनाए हैं। शुभमन के बल्ले से पिछले 10 मैच में 161.98 की स्ट्राइक रेट से 473 रन निकले हैं। सुदर्शन ने पिछले 9 मैच में 142.8 की स्ट्राइक रेट से 377 रन बनाए हैं। कर्रन ने पिछले 10 मैच में 13 और राशिद ने पिछले 10 मैच में 10 विकेट लिए हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: मैथ्यू वेड बल्लेबाज: डेविड मिलर, शशांक सिंह, शुभमन गिल (उपकप्तान) और साई सुदर्शन। ऑलराउंडर्स: लियाम लिविंगस्टोन और सैम कर्रन। गेंदबाज: मोहित शर्मा, कगिसो रबाडा, राशिद खान (कप्तान) और अर्शदीप सिंह। PBKS और GT के बीच होने वाला यह मैच 21 अप्रैल को मुल्लापुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।