Page Loader
IPL 2024: महेश भूपति ने की RCB को बेचने की मांग, जानिए क्या है कारण 
इस सीजन फिलहाल 1 ही जीत दर्ज कर पाई है RCB (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: महेश भूपति ने की RCB को बेचने की मांग, जानिए क्या है कारण 

Apr 16, 2024
05:22 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में बीते सोमवार (15 अप्रैल) कोरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 20 रन से शिकस्त मिली। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में RCB के खिलाफ SRH ने रिकॉर्ड 287/3 रन का स्कोर बनाया था। इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय टेनिस के पूर्व दिग्गज महेश भूपति का गुस्सा फूटा है और उन्होंने टीम को नए मालिक को बेचने की मांग की है।

एक्स

RCB की टीम को नए मालिक के पास बेच देना चाहिए- महेश भूपति

भूपति ने RCB टीम प्रबंधन की आलोचना करते हुए अपना गुस्सा व्यक्त किया है। उन्होंने बीते सोमवार को एक्स पर लिखा, 'खेल, प्रशंसकों और यहां तक कि खिलाड़ियों के लिए, मुझे लगता है कि BCCI को RCB की टीम को नए मालिक के पास बेच देना चाहिए, जो अन्य टीमों की तरह ही इस फ्रेंचाइजी की देखभाल कर सके। बता दें कि पहले सीजन से लीग में हिस्सा ले रही RCB अब तक खिताब नहीं जीत सकी है।

ट्विटर पोस्ट

ये है महेश भूपति की टिप्पणी

लेखा-जोखा

इस तरह से RCB को मिली थी शिकस्त 

पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने IPL इतिहास का सर्वोच्च स्कोर (287/3) दर्ज किया। SRH से ट्रेविस हेड ने शतक (102) लगाया। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन (67), एडेन मार्करम (32*) और अब्दुल समद (32*) ने भी उपयोगी पारी खेली। जवाब में विराट कोहली (42) और फाफ डु प्लेसिस (62) ने 80 रन की साझेदारी की। मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक ने भी अर्धशतक लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। कार्तिक 35 गेंदों पर 83 रन बनाकर आउट हुए।

गेंदबाजी

RCB के गेंदबाज हुए बेहद महंगे साबित 

रीस टॉपले ने अपने 4 ओवर में 68 रन लुटाते हुए 1 विकेट हासिल किया। यश दयाल ने अपने 4 ओवर में बिना विकेट लिए 51 रन दिए। लॉकी फर्ग्यूसन ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने 13.00 की इकॉनमी रेट से 52 रन लुटाए। विजयकुमार वैश्य भी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 64 रन दिए। RCB पहली ऐसी टीम बनी है, जिसके 4 गेंदबाजों ने एक मैच में 50 से अधिक रन दिए हैं।

प्रदर्शन

IPL 2024 में निराशाजनक रहा है RCB का प्रदर्शन 

इस सीजन में RCB ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 1 में उन्हें जीत मिली है। फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में टीम फिलहाल अंक तालिका में अंतिम 10वें स्थान पर है। IPL 2024 में RCB ने अपनी इकलौती जीत पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ दर्ज की है। इसके अलावा टीम के प्रमुख ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अनिश्चित काल के लिए लीग से आराम मांगा हुआ है।