
IPL 2024: RR ने LSG को हराते हुए दर्ज की अपनी 8वीं जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 44वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 7 विकेट से हराते हुए अपनी 8वीं जीत दर्ज की है।
इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196/5 का स्कोर बनाया।
जवाब में RR ने कप्तान संजू सैमसन (71*) और ध्रुव जुरेल (52*) की पारियों की बदौलत 19 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
LSG ने 11 के स्कोर तक क्विंटन डिकॉक (8) और मार्कस स्टोइनिस (0) के विकेट गंवा दिए।
इसके बाद कप्तान राहुल ने 48 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली। उनके अलावा दीपक हूडा (50) ने भी अर्धशतक लगाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए RR से जोस बटलर (34) और यशस्वी जायसवाल (24) ने 60 रन की साझेदारी की।
इसके बाद सैमसन और जुरेल ने उम्दा पारी खेलते हुए जीत दिलाई।
राहुल
IPL में 4,500 रन बनाने वाले 12वें बल्लेबाज बने राहुल
अपनी इस पारी के दौरान राहुल ने 4,500 IPL रन का आंकड़ा भी पार किया। वह IPL में इस आंकड़े को पार करने वाले 12वें बल्लेबाज बने हैं। राहुल ने 2013 में अपना IPL डेब्यू किया था।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने एक दशक से लम्बे IPL करियर में अब तक 127 मैच खेले हैं, जिसमें 46.34 की औसत और 135.19 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,541 रन बना लिए हैं।
इस बीच वह 4 शतक भी लगा चुके हैं।
जानकारी
राहुल ने IPL में बतौर सलामी बल्लेबाज पूरे किए 4,000 रन
राहुल के IPL में बतौर सलामी बल्लेबाज 4,000 (अब 4,010) रन पूरे हो गए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। शिखर धवन (6,362) पहले, डेविड वार्नर (5,909) दूसरे, क्रिस गेल (4,480) तीसरे और विराट कोहली (4,041) चौथे नंबर पर हैं।
हूडा
दीपक हूडा ने लगाया अपना 8वां अर्धशतक
नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए आए हूडा ने अपने IPL करियर का 8वां अर्धशतक लगाया। वह 31 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 50 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने।
उन्होंने राहुल के साथ मिलकर 115 रन की साझेदारी की। ये LSG के लिए किसी भी विकेट के लिए तीसरे सबसे बड़ी साझेदारी है।
बता दें कि LSG से सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड क्विंटन डिकॉक और राहुल (210* बनाम KKR, IPL 2022) के नाम है।
संदीप
संदीप शर्मा ने पूरे किए अपने 200 टी-20 विकेट
तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने LSG के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही उनके नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई।
अपना दूसरा विकेट लेते ही उनके टी-20 क्रिकेट में 200 विकेट पूरे हो गए। LSG के बल्लेबाज निकोलस पूरन (11) उनका 200वां शिकार बने।
वह आज के मुकाबले में वह अपनी टीम से सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर में 7.80 की इकॉनमी रेट से 31 रन दिए।
बल्लेबाजी
सैमसन और जुरेल ने खेली उम्दा पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए जुरेल ने अपने IPL करियर का पहला अर्धशतक लगाया।
उन्होंने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की और क्रीज पर टिकने के बाद टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वह 34 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद लौटे।
सैमसन ने अपने IPL करियर का 24वां अर्धशतक लगाया। वह 33 गेंदों पर 71 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे।
इसके साथ सैमसन और जुरेल ने मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की।
बटलर
बटलर ने RR की ओर से पूरे किए 3,000 रन
बटलर ने 18 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली। इस बीच उन्होंने RR की ओर से खेलते हुए अपने 3,000 रन भी पूरे किए।
वह इस टीम से 3,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने हैं।
उनसे पहले सैमसन और अजिंक्य रहाणे ऐसा कर चुके हैं। बटलर ने RR की ओर से अब तक 80 मैच खेले हैं, जिसमें 43.07 की औसत से 3,015 रन बनाए हैं।
अंक तालिका
RR ने शीर्ष स्थान पर मजबूत की अपनी स्थिति
RR ने अपने 9 में से 8 मैच जीते हैं और इकलौते मैच में हार झेली है। सैमसन के नेतृत्व वाली टीम फिलहाल 16 अंको के साथ (+0.694) शीर्ष पर मजबूती से बरकरार है।
LSG की यह चौथी हार है। राहुल के नेतृत्व में टीम फिलहाल 10 अंको के साथ (+0.059) चौथे स्थान पर मौजूद है।
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) भी 10-10 अंको के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे पायदान पर मौजूद हैं।