Page Loader
IPL 2023: क्या है लखनऊ सुपर जायंट्स की ताकत और कमजोरी? जानिए टीम का विश्लेषण 
लखनऊ की टीम इस सीजन बेहतर प्रदर्शन कर सकती है (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: क्या है लखनऊ सुपर जायंट्स की ताकत और कमजोरी? जानिए टीम का विश्लेषण 

Mar 17, 2024
09:14 pm

क्या है खबर?

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अपने पहले 2 सीजन में दमदार खेल से सबको काफी प्रभावित किया है। हालांकि, टीम चैंपियन नहीं बन पाई। केएल राहुल की अगुआई में LSG IPL 2024 में एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। पहले 2 सीजन में जो कुछ कसर रह गई थी, उसे टीम पूरा करने के लिए पूरे जोश से मैदान में उतरेगी। ऐसे में आइए LSG की ताकत और कमजोरी पर एक नजर डाल लेते हैं।

दल

ऐसी है लखनऊ की पूरी टीम 

LSG की पूरी टीम पर एक नजर: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, कृष्णप्पा गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली और मोहम्मद अरशद खान। पहले 2 सीजन में LSG के मेंटर रहे गौतम गंभीर अब फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं हैं।

ताकत

ये है लखनऊ टीम की ताकत 

लखनऊ की सबसे बड़ी ताकत खुद कप्तान राहुल हैं, जो IPL में कमाल के फॉर्म में रहते हैं। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज डिकॉक भी टीम की बड़ी ताकत हैं। मध्य क्रम में दीपक और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज हैं। टीम के पास कई शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी भी हैं। क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम और काइल मेयर्स गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे सकते हैं। रवि बिश्नोई के रूप में टीम के पास एक विश्व-स्तरीय स्पिन गेंदबाज भी है।

कमजोरी

ये है टीम की कमजोरी 

लखनऊ का मध्यक्रम कुछ कमजोर नजर आ रहा है। मनन वोहरा, गौतम, आयुष बडोनी अभी भी बल्लेबाजी के मामले में आत्मविश्वास हासिल नहीं कर पाए हैं। देवदत्त पडिक्कल को भले ही LSG ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है, लेकिन वह भी शीर्ष क्रम में ही अच्छा करते आए हैं। ऐसे में बल्लेबाजी क्रम में कुछ प्रयोग देखे जा सकते हैं। मार्क वुड को छोड़ दें तो टीम की तेज गेंदबाजी भी कुछ खास नजर नहीं आ रही है।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी हो सकती है लखनऊ की प्लेइंग इलेवन 

राहुल और डिकॉक टीम के लिए पारी की शुरुआत करते दिखाई दे सकते हैं। इसके बाद दीपक को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा सकता है। विस्फोटक बल्लेबाज पूरन, स्टोइनिस और क्रुणाल मिडिल से लेकर लोवर ऑर्डर तक की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। वुड को गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते दिखाई देंगे। इसके अलावा मोहसिन खान, शिवम मावी, रवि बिश्नोई और यश ठाकुर अन्य गेंदबाज हो सकते हैं।