LSG बनाम GT: यश ठाकुर ने IPL में पहली बार चटकाए 5 विकेट, ये बनाए रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 20वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते जीत के लिए मिले 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विपक्षी टीम 130 रन पर ही सिमट गई। इस तरह LSG ने 33 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया। आइए उनके प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही यश ठाकुर की गेंदबाजी
GT की पारी के छठे ओवर में यश गेंदबाजी के लिए आए, उन्होंने विपक्षी कप्तान शुभमन गिल (19) को बोल्ड करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला। उन्होंने विजय शंकर (17), राहुल तेवतिया (30), राशिद खान (0) और नूर अहमद (2) के रूप में अन्य विकेट चटकाए। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने 3.5 ओवर में 30 रन देते हुए ये सफलताएं हासिल की। उनके अलावा क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट लिए।
यश के IPL करियर पर एक नजर
यश ने पिछले संस्करण में अपना IPL डेब्यू किया था। IPL 2023 में उन्होंने 9 मैच खेले थे, जिसमें 22.23 की औसत के साथ 13 विकेट लिए थे। मौजूदा सीजन में वह अब तक 6 विकेट ले चुके हैं। अपने IPL करियर में इस 25 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 12 मैच खेले हैं, जिसमें 21.05 की औसत के साथ 19 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 9.38 की रही है।
ऐसा रहा है यश का टी-20 करियर
यश ने टी-20 क्रिकेट में अब तक 49 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होने लगभग 17 की शानदार औसत के साथ 74 विकेट झटके हैं। इस खिलाड़ी ने 4 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। इस मुकाबले से पहले टी-20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/5 का रहा था। घरेलू क्रिकेट में यह खिलाड़ी विदर्भ क्रिकेट टीम के लिए खेलता है। वह भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए भी खेल चुके हैं।
5 विकेट हॉल लेने वाले 7वें अनकैप्ड गेंदबाज बने
यश के आंकड़े LSG के किसी गेंदबाज का दूसरा सबसे बेहतर प्रदर्शन बन गया है। LSG की ओर से उनसे बेहतर प्रदर्शन सिर्फ मार्क वुड (5/14 बनाम DC, 2023) ने किया है। यश IPL इतिहास में 7वें अनकैप्ड गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। उनसे पहले यह कारनामा आकाश मधवाल (5/5), अंकित राजपूत (5/14), वरुण चक्रवर्ती (5/20), उमरान मलिक (5/25), हर्षल पटेल (5/27) और अर्शदीप सिंह 5/32 कर चुके हैं।
LSG ने इस तरह से दर्ज की जीत
पहले खेलते हुए LSG से क्विंटन डिकॉक (6) और देवदत्त पडिक्कल (7) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इसके बाद केएल राहुल (33) और स्टोइनिस (58) ने पारी को संभाला। अंत में निकोलस पूरन (32*) और आयुष बडोनी (20*) ने टीम को 163/5 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में GT ने पॉवरप्ले के बाद तक 54/1 का स्कोर बनाया। इसके बाद बीच के ओवर्स में GT ने निरंतर विकेट गंवाए और टीम लक्ष्य से 33 रन दूर रही गई।