IPL 2024: LSG ने डेविड विली की जगह मैट हेनरी को बनाया अपने दल का हिस्सा
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में अब तक 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं और शनिवार को 11वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा।
इससे पहले LSG ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है।
उसने पूरे संस्करण से नाम वापस लेने वाले इंग्लिश तेज गेंदबाज डेविड विली की जगह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को अपने दल में शामिल किया है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
कारण
विली ने व्यक्तिगत कारणों से वापस लिया नाम
विली ने व्यक्तिगत कारणों से पूरे IPL संस्करण से अपना नाम वापस ले लिया है। इससे पहले उनके शुरुआती कुछ मैच नहीं खेलने की पुष्टि हुई थी।
उस दौरान टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा था कि इंटरनेशनल लीग टी-20 के साथ पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलने के बाद विली अपने घर लौट गए हैं।
अब माना जा रहा है कि उन्होंने टी-20 विश्व कप की तैयारी को लेकर नाम वापस लिया है।
कीमत
LSG ने हेनरी को 1.25 करोड़ में अपने साथ जोड़ा
LSG की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विली ने व्यक्तिगत कारणों ने पूरे संस्करण से अपना नाम वापस ले लिया है।
ऐसे में हेनरी को उनके 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया गया है।
बता दें कि हेनरी अब तक 25 टेस्ट, 82 वनडे और 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।
इसी तरह वह IPL में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का भी प्रतिनिधत्व कर चुके हैं।