IPL 2024: कुलदीप यादव ने SRH के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 35वें मुकाबले में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के प्रमुख स्पिनर कुलदीप यादव ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। यह उनके IPL करियर का चौथा और SRH के खिलाफ पहला 4 विकेट हॉल रहा। उनकी गेंदबाजी के कारण ही एक समय 300 से ज्यादा स्कोर बनाती दिख रही SRH की टीम की रन गति पर अंकुश लगा। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़े जानते हैं।
कैसी रही कुलदीप की गेंदबाजी?
पहले बल्लेबाजी करनी उतरी SRH को ट्रेविस हेड (89) और अभिषेक शर्मा (46) ने तूफानी शुरुआत दिलते हुए पावरप्ले में ही 125 रन जोड़ दिए। उस समय SRH 300 का स्कोर बनाती दिख रही थी। उस दौरान पारी का 7वां ओवर लेकर आए कुलदीप ने पहले अभिषेक और फिर एडेन मार्करम (1) को आउट कर DC की वापसी करा दी। इसके बाद उन्होंने हेड और नितीश रेड्डी (37) के विकेट भी चटकाए। उन्होंने 4 ओवर में 55 रन खर्च किए।
कैसा रहा है कुलदीप का IPL करियर?
कुलदीप ने साल 2016 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 78 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 76 पारियों में 26.77 की औसत और 8.09 की इकॉनमी से 81 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वह 7 बार 3 और चार बार 4 विकेट हॉल ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/14 विकेट का रहा है। इसी तरह वह 29 पारियों में 137 रन भी अपने नाम कर चुके हैं।