IPL 2024: KKR ने फाइनल में किया प्रवेश, क्वालीफायर-1 में SRH को 8 विकेट से हराया
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में SRH की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन पर ही सिमट गई।
जवाब में KKR ने श्रेयस अय्यर (58*) और वेंकटेश अय्यर (51*) की बदौलत सिर्फ 13.4 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
KKR ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
SRH से ट्रेविस हेड (0) और अभिषेक शर्मा (3) जल्दी आउट हुए।
खराब शुरुआत के बाद राहुल त्रिपाठी ने अर्धशतक (55) लगाया। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन (32) और कप्तान पैट कमिंस (30) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में KKR से रहमानुल्लाह गुरबाज (23) और सुनील नरेन (21) की सलामी जोड़ी ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई।
इसके बाद वेंकटेश और श्रेयस की पारियों की मदद से KKR ने जीत हासिल की।
जानकारी
SRH के पास होगा एक और मौका
इस हार के बावजूद SRH के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होगा। SRH की टीम अब 24 मई को होने वाले क्वालीफायर-2 में हिस्सा लेगी। इसमें दूसरी टीम RCB और RR के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम होगी।
त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी ने इस संस्करण में लगाया अपना पहला अर्धशतक
नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए त्रिपाठी ने अपने IPL करियर के 12वें और इस संस्करण में पहला अर्धशतक लगाया।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने केवल 29 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया।
इस बीच उन्होंने क्लासेन के साथ 62 रन की अहम साझेदारी निभाई। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे त्रिपाठी 35 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण ढगं से रन आउट हो गए।
स्टार्क
मिचेल स्टार्क ने SRH के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
स्टार्क ने SRH को शून्य के स्कोर पर हेड के रूप में पहला झटका देते हुए मैच में अपने विकेटों का खाता खोला।
इसके बाद भी उनकी शानदार गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने अपने कोटे के तीसरे ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर नितीश रेड्डी (9) और शाहबाज अहमद (0) को पवेलियन की राह दिखाई।
उन्होंने अपने 4 ओवर में 34 रन खर्च कर ये सफलाएं अर्जित की।
यह SRH के खिलाफ स्टार्क का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन बन गया है।
गुरबाज
गुरबाज ने पूरे किए अपने 4,000 टी-20 रन
KKR से पारी की शुरुआत करने आए रहमानुल्लाह गुरबाज ने 14 गेंदों पर 23 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 2 चौके और इतने ही छक्के लगाए।
इस बीच उन्होंने अपने टी-20 क्रिकेट करियर के 4,000 रन भी पूरे किए।
अफगानिस्तान के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 168 टी-20 मैचों में ये आंकड़ा पार किया है। वह अपने टी-20 करियर में अब तक 2 शतक और 25 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
जानकारी
चौथी बार IPL के फाइनल में पहुंची KKR की टीम
KKR ने 2021 के बाद फाइनल में प्रवेश किया है। इससे पहले गौतम गंभीर के नेतृत्व में 2012 और 2014 में KKR फाइनल में पहुंची थी और दोनों बार खिताब जीतने में सफल हुई थी। दिलचस्प रूप से गंभीर इस समय KKR के मेंटोर हैं।
अर्धशतक
वेंकटेश और श्रेयस ने लगाए अर्धशतक
वेंकटेश ने 28 गेंदों पर 51 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। यह मौजूदा संस्करण में उनके बल्ले से निकलने वाला तीसरा अर्धशतक रहा।
KKR के कप्तान श्रेयस ने 24 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए। उन्होंने भी अपनी अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए।
इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 44 गेंदों पर 97 रन की अटूट साझेदारी निभाई।