Page Loader
IPL 2024, क्वालीफायर-1: मिचेल स्टार्क ने SRH के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
मिचेल स्टार्क ने चटकाए 3 विकेट (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024, क्वालीफायर-1: मिचेल स्टार्क ने SRH के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े

May 21, 2024
09:21 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के क्वालीफायर-1 मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। यह उनके IPL करियर का 7वां और SRH के खिलाफ पहला 3 विकेट हॉल रहा। उनकी गेंदबाजी के कारण ही KKR ने मैच में शुरू से पकड़ बनाए रखी और SRH को बैकफुट पर बनाए रखा। आइए स्टार्क की मैच में गेंदबाजी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

कैसी रही स्टार्क की गेंदबाजी?

स्टार्क ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी SRH को शून्य के स्कोर पर ट्रेविस हेड के रूप में पहला झटका देते हुए मैच में अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद भी उनकी शानदार गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने अपने कोटे के तीसरे ओवर की आखिरी दो गेंदों पर नितीश रेड्‌डी (9) और शाहबाज अहमद (0) को भी पवेलियन की राह दिखा दी। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 34 रन खर्च कर ये सफलाएं अर्जित की।

करियर

कैसा रहा है स्टार्क का IPL करियर?

स्टार्क ने अपना पहला IPL मुकाबला साल 2014 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 39 मैच खेले हैं, जिसमें 22.92 की औसत से 49 विकेट लिए हैं। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 8.32 की रही है। इस खिलाड़ी ने 2 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। इसी तरह वह 17 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 105 रन भी बना चुके हैं।