IPL 2024: रिटेंशन के बाद कुछ ऐसी है कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम, जानिए इसका इतिहास
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए खिलाड़ियों रिटेंशन की आखिरी तारीख समाप्त हो चुकी है और सभी टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 12 खिलाड़ियों को बाहर किया है। ये खिलाड़ी शाकिब अल हसन, लिटन दास, आर्या देसाई, डेविड विजे, नरायण जगदीशन, मंदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, शार्दूल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउथी और जॉनसन चार्ल्स को हैं। ऐसे में आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
रिटेन्शन के बाद ऐसा है कोलकाता का पूरा दल
KKR का पूरा स्क्वाड: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, वैभव अरोड़ा और सुयश शर्मा। पिछले सीजन कप्तान श्रेयस एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए थे। ऐसे में उनकी वापसी तय है। टीम में गौतम गंभीर के रूप में नए मेंटर आए हैं। ऐसे में नीलामी में वह एक नई टीम तैयार करना चाहेंगे। टीम के पर्स में 32.7 करोड़ रुपये बचे हैं।
दो बार खिताब जीत चुकी KKR
KKR पहले 3 सीजनों में लगातार छठे, आठवें और छठे स्थान पर रही थी। चौथे सीजन में वे पहली बार प्ले-ऑफ में पहुंचे थे और साल 2012 में पहली बार उन्होंने IPL खिताब अपने नाम किया था। 2014 में एक बार फिर वे IPL चैंपियन बने थे। साल 2016, 2017 और 2018 में लगातार 3 बार वे प्ले-ऑफ में पहुंचे थे। साल 2021 में KKR उपविजेता रही थी, जबकि पिछले सीजन में टीम प्ले-ऑफ में भी नहीं पहुंच सकी थी।
कैसा रहा है शार्दुल ठाकुर का IPL में प्रदर्शन?
KKR ने शार्दूल को रिलीज किया है उन्हें टीम ने 9 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। पिछले सीजन उन्होंने 11 मैच खेले थे और 161.43 की स्ट्राइक रेट के साथ 113 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 68 रन रहा था। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 11 मुकाबलों में 7 विकेट झटके थे। शार्दूल ने ओवरऑल अब तक 86 मैच खेले हैं और 28.76 की औसत से 89 विकेट झटके हैं। उनके बल्ले से 286 रन निकले हैं।
गंभीर 2 बार KKR को बना चुके हैं चैंपियन
गौतम गंभीर ने दुनिया की सबसे सफल क्रिकेट लीग में 129 मैचों में कप्तानी करते हुए 71 में टीम को जीत दिलाई है। उनकी कप्तानी में KKR की टीम साल 2012 और 2014 संस्करण में IPL चैंपियन बनी थी। महेंद्र सिंह धोनी (226 मैच, 133 जीत) और रोहित शर्मा (158 मैच, 87 जीत) के बाद गंभीर तीसरे सबसे सफल IPL कप्तान हैं। ऐसे में मेंटर के रूप में उनसे KKR चाहेगी कि वह एक बार फिर टीम को चैंपियन बनाए।